ट्रेन के सेकंड-क्लास एसी में शराब पीते आदमियों से परेशान महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आपबीती सुनाते हुए ये महिला बता रही हैं कि वो राजस्थान के जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही हैं और रात के एक बजे उनके बगल वाले कोच में लोग शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे हैं. वीडियो में ये महिला शराब पीने वाले लोगों के कोच में भी जाती हैं, जहां बर्थ के नीचे एक बोतल रखी दिखाई दे रही है.
इसके बाद वो बताती हैं कि शिकायत करने के बावजूद पिछले एक घंटे से कोई पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए नहीं आया है. वहीं, शराब पीने के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नशे में ये लोग उन्हें धमका रहे हैं.
इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कई लोग ये वीडियो शेयर कर रहे हैं और इस घटना को ‘ब्रेकिंग न्यूज’ जैसे हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं.
ऐसे ही एक पोस्ट में लिखा है, “इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जयपुर से श्री गंगानगर आ रही महिला के साथ मनचलों ने की बदसलूकी - रेलवे महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है, आप खुद सुन लीजिए - यह महिला सेकेंड AC में सफर कर रही थी, जहां कुछ मनचले छेड़ रहे थे. रेलवे पुलिस एक ही विनती हैं ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2023 की है. तब पुलिस ने ट्रेन में शराब पीने वाले इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में दो टीटी भी निलंबित किये गए थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 22 नवंबर 2023 के एक रैडिट पोस्ट में मिला. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.
उस वक्त ब्रूट समेत कई न्यूज आउटलेट्स ने ये वीडियो शेयर किया था. इन पोस्ट्स में जानकारी दी गई है कि वीडियो में दिख रही महिला आम आदमी पार्टी की नेता, गायत्री बिश्नोई हैं. वहीं, रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि शराब पीने वाले तीन यात्रियों को पुलिस ने राजस्थान के नागौर में ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार कर लिया था.
इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कई खबरें मिलीं. इनमें बताया गया है कि ये वीडियो राजस्थान में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई का है. 20 नवंबर, 2023 को गायत्री ने ये वीडियो X पर शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे लोग चलती ट्रेन में शराब पी रहे हैं, गाली-गलौज कर रहे हैं, और कोई पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए नहीं आ रहा है.
वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नागौर से शराब पीने वाले तीन लोगों को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही, 23 नवंबर, 2023 को इस मामले में दो टीटी सस्पेन्ड किये गए थे. गायत्री बिश्नोई ने भी 20 नवंबर, 2023 को एक X पोस्ट में इस पुलिस एक्शन को लेकर जानकारी दी थी.
साफ है, साल 2023 के एक पुराने मामले को हाल-फिलहाल का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.