क्या सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देश में भी इस बार दिवाली पूरी धूम-धाम से आतिशबाजी के साथ मनाई गई? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में आसमान में जबरदस्त आतिशबाजी होते दिख रही है. ये नजारा किसी सड़क पर से शूट किया गया है, जहां भारी तादाद में लोग जमा होकर ये आतिशबाजी देख रहे हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “सऊदी अरब भी राम जी के आने की ख़ुशियाँ मना रहा है..!! जय श्री राम". इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक , इंस्टाग्राम और एक्स पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सऊदी अरब का नहीं बल्कि दिसंबर 2023 में मनाए गए यूएई के 52वें नेशनल डे का है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो यूट्यब पर अपलोड किया हुआ मिला. यहां इसे एक यूजर ने 3 दिसंबर 2023 को शेयर करते हुए लिखा था कि ये दुबई में मनाए गए यूएई के नेशनल डे सेलिब्रेशन का वीडियो है. इसी जानकारी के साथ “Dubai Walker” नाम के एक फेसबुक पेज ने भी इस वीडियो को दिसंबर 2023 में शेयर किया था. बता दें कि यूएई का राष्ट्रीय दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है. यहां इतनी बात तो साफ हो गई कि ये वीडियो इस साल की दिवाली का नहीं हो सकता क्योंकि ये पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
इसके अलावा हमें ये वीडियो टिकटॉक पर भी मिला. यहां इसे हमजा अली नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने 3 दिसंबर 2023 को शेयर किया था. उन्होंने भी कैप्शन में इसे यूएई के नेशनल डे का बताया है. हमजा के इस पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
हमजा अली की प्रोफाइल देखने से लगता है कि वो एक टिकटॉक इंफ्लूएंसर हैं जो यूएई में रहते हैं. उनके लगभग 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ऐसा होना मुमकिन है कि ये वीडियो उन्होंने ने ही शूट किया हो. इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने हमजा से संपर्क किया है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.
इसके अलावा भी हमें इंटरनेट पर ऐसे कुछ सबूत मिले जिनसे ये साबित होता है कि वायरल वीडियो यूएई के नेशनल डे का है. 2-4 दिसंबर 2023 के बीच यूट्यूब और एक्स पर कई यूजर्स ने यूएई के नेशनल डे की बताते हुए अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. हमने इन्हें वायरल वीडियो से मिलाया. हमें ऐसी कुछ समानताएं मिलीं जिनसे ये साबित होता है कि वायरल वीडियो यूएई के नेशनल डे का है.
उदाहरण के तौर पर, वीडियो में ‘52’ लिखा दिख रहा है. गौरतलब है कि 2023 में यूएई ने 52वां राष्ट्रीय दिवस मनाया था. इसी कारण से ये ‘52’ लिखा है. इसके अलावा वीडियो में यूएई के राष्ट्रीय प्रतीक बाज के आकार की लाइटिंग भी देखी जा सकती है.
सऊदी अरब में कैसे मनाई जाती है दिवाली?
हमें ऐसी कोई प्रमाणिक खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि सऊदी में इतने बड़े स्तर पर आतिशबााजी के साथ दिवाली मनाई गई है, जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है. अगर ऐसा होता तो इसे लेकर खबरें जरूर छपतीं.
ज्यादा जानने के लिए हमने सऊदी की एक स्थानीय पत्रकार समीरा अजीज से बात की. समीरा का कहना था कि सऊदी में भारतीय दूतावास में दिवाली मनाई जाती है. सऊदी में रह रहे हिंदू भी दिवाली मनाते हैं. लेकिन दिवाली पर इतने बड़े स्तर पर आतिशबाजी होते उन्होंने नहीं देखी.
हाल ही में सउदी अरब में दिवाली की आतिशबाजी के नाम पर एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था. इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया था कि वीडियो दिवाली से काफी पहले का था. इसका दिवाली से कोई लेना-देना नहीं था.
इसी तरह सऊदी अरब में दिवाली पर हुई आतिशबाजी के दावे के साथ और भी वीडियो वायरल हैं. इन सभी की सच्चाई बता पाना मुश्किल है.
लेकिन वायरल वीडियो लगभग एक साल पुराना है और यूएई के नेशनल डे का है, न कि सऊदी अरब में मनाई गई दिवाली का.