scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: झूलते हुए ब्रिज का ये वीडियो हरिद्वार का नहीं, नेपाल का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हिलते-डुलते पुल पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. चीखते-चिल्लाते हुए लोग इस झूलते हुए पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों की मानें तो तूफान के बीच हरिद्वार का ये पुल टूटने की कगार पर आ गया है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो हरिद्वार का है, जहां हाल ही में आए तूफान के बीच एक पुल काफी तेज हिलने लगा और इसे पार कर रहे लोग चीखने-चिल्लाने लगे. 
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये नेपाल के गंडकी गोल्डन ब्रिज का वीडियो है, जो नेपाल में बहने वाली कालीगंडकी नदी पर बना हुआ है.

भारी बर्फबारी और बारिश के आसार के बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने 2 मार्च को उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हाल ही में उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हिमस्खलन में कुल 54 मजदूर बर्फ में दब गए थे, जिनमें से 46 को बचा लिया गया, लेकिन आठ मजदूरों की मौत हो गई.

Advertisement

इस बीच कथित तौर पर हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक हिलते-डुलते पुल पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. चीखते-चिल्लाते हुए लोग इस झूलते हुए पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों की मानें तो तूफान के बीच हरिद्वार का ये पुल टूटने की कगार पर आ गया है. 

ऐसे ही एक वीडियो में लिखा है, “हरिद्वार का राम झूला डगमगा रहा है. कभी भी गिर सकता है. तूफान की चेतावनी. कभी ऐसी जगह जाकर मौज मस्ती ना करें. इस कांड ने गुजरात के मोरबी कांड की याद दिला दी.”

snowfall

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो असल में हरिद्वार तो क्या, भारत का भी नहीं है. ये नेपाल के गंडकी गोल्डन ब्रिज का वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

Advertisement

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 9 नवंबर, 2024 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. इसके कैप्शन में ‘गंडकी गोल्डन ब्रिज’ का हैशटैग लगा हुआ है. 

गंडकी गोल्डन ब्रिज नेपाल के परबत जिले के कुशमा को बागलुंग जिले से जोड़ता है. ये पुल कालीगंडकी नदी पर बना हुआ है. 

वीडियो में दिख रहे एक शख्स की टीशर्ट के पीछे ‘Children Life Sport Club’ लिखा हुआ है. हमें इस स्पोर्ट क्लब का एक फेसबुक पेज मिला, जिसके मुताबिक ये स्पोर्ट क्लब नेपाल के बागलुंग बाजार का है. 

इसके बाद हमने गूगल मैप्स पर बागलुंग के गंडकी गोल्डन ब्रिज की कुछ तस्वीरें देखीं. इनमें से एक में पुल के ठीक नीचे बहती नदी के किनारे एक इमारत दिखाई दे रही है. ये इमारत वायरल वीडियो में भी दिख रही है. 

बता दें कि राम झूला हरिद्वार में नहीं, बल्कि ऋषिकेश में है और काफी समय से मरम्मत न होने के कारण साल 2023 में इस पुल को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. 

साफ है, हिलते-डुलते पुल को पार करते लोगों का वीडियो नेपाल का है, भारत का नहीं. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement