फ्रांस में एक किशोर की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या के बाद भड़की हिंसा अब थमती दिखाई दे रही है. हिंसा और आगजनी के लिए अब तक 3,354 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो इस हिंसा से जोड़कर शेयर किये जा रहे हैं. कुछ नकाबपोश चोरों का एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल है. इसमें हुडी और मास्क पहने करीब 10-12 लोगों का समूह दौड़ते हुए एक दुकान में घुसता है और कुछ सामान चुराकर वहां से फरार हो जाता है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये घटना फ्रांस में हुई है जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक गहने की दुकान लूट ली.
एक व्यक्ति ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए अंग्रेजी में लिखा, "फ्रांस में एक गहने की दुकान में लूटपाट. फ्रांस के लोगों की आजीविका नष्ट की जा रही है. सरकार कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. इसका अंत अच्छा नहीं होगा." ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये कैलिफोर्निया में हुई एक घटना का पुराना वीडियो है. इसका फ्रांस से कोई लेना-देना नहीं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो में दिख रही दुकान पर 'प्रेस्टीजियो' लिखा हुआ है. इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. इनके मुताबिक चोरी की ये घटना फरवरी, 2022, में कैलिफोर्निया के मर्सिड शहर में हुई थी. करीब 15 लोगों ने मिलकर मर्सिड मॉल के 'प्रेस्टीजियो ज्वेलर्स' से 180 हजार डॉलर के गहने लूट लिए थे. उस समय कई लोगों ने वायरल वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया था.
मर्सिड पुलिस डिपार्टमेंट ने 10 फरवरी, 2022, को अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का एक दूसरे एंगल से शूट हुआ वीडियो शेयर किया था. इसके साथ पुलिस ने जानकारी दी थी कि नौ फरवरी, 2022, को करीब 10 से 15 नकाबपोश लोग 'प्रेस्टीजियो ज्वेलर्स' में चोरी कर वहां से फरार हो गए थे. साथ ही, बताया गया है कि चोरों ने हथौड़े से गहनों के शोकेस और दुकान में लगी कांच की खिड़कियां तोड़ दी थीं.
'मर्सिड सन-स्टार' की खबर के मुताबिक इस घटना में किसी भी कर्मचारी या खरीदार को कोई चोट नहीं आई थी. रिपोर्ट में मर्सिड मॉल के प्रॉपर्टी मैनेजर मैक्स व्हिटली के हवाले से बताया गया है कि चोरों ने मुश्किल से डेढ़ मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया था. 19 अप्रैल 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाकियों की तलाश जारी थी.
मर्सिड के एक अन्य न्यूज आउटलेट ने चोरी के बाद शूट हुआ इस स्टोर का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें टूटे हुए कांच के शोकेस और स्टोर में की गई तोड़फोड़ देखी जा सकती है.
साफ है, कैलिफोर्निया में करीब एक साल पहले हुई घटना के वीडियो को फ्रांस का बता कर शेयर किया जा रहा है.