scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: खुलेआम सड़क पर बवाल करते युवकों की पिटाई का ये वीडियो न तो यूपी का है, न ही इस मामले के आरोपी मुस्लिम हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं. इसमें कुछ पुलिस वाले, सड़क पर बवाल मचा रहे कुछ लोगों को पकड़ते दिखते हैं. आजतक ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है जहां सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे लड़कों को पुलिस ने सबक सिखाया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना 2022 में महाराष्ट्र में हुई थी. उस वक्त पुणे पुलिस ने कोयता गैंग से जुड़े दो लड़कों को गिरफ्तार किया था.

उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं. इसमें कुछ पुलिस वाले, सड़क पर बवाल मचा रहे कुछ लोगों को पकड़ते दिखते हैं. करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में दो लड़के नजर आ रहे हैं. इनमें से सफेद टोपी पहने हुए एक लड़के के हाथ में कोई धारदार हथियार है. वो सड़क पर घूमते हुए हथियार लहरा रहा है और दुकानों में तोड़फोड़ कर रहा है. साथ ही, वो आते-जाते लोगों पर हमला भी करता दिखता है. कुछ देर बाद एक बाइक पर सवार दो पुलिस वाले उसका पीछा करते हुए आते हैं. पुलिस को देखकर लड़का भागने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस वाले उसे पकड़ लेते हैं. इसके बाद वो उसकी जमकर पिटाई करते हैं.

Advertisement

कुछ लोग इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं. साथ ही, त्वरित कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “लिल्लाह! अब्दुल भूल गया था यूपी में ‘बाबा’ जी कि सरकार है ‘यदमुल्ले’ कि नहीं!” पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: महाकुंभ जाने के लिए चलती ट्रेन के ऊपर लेटा शख्स? ये चौंकाने वाला वीडियो कहीं और का है

Fact Check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि दिसंबर 2022 का है और महाराष्ट्र की एक घटना से संबंधित है. दरअसल, उस वक्त पुणे पुलिस ने कोयता गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग सड़क पर धारदार हथियार लहराते हुए लोगों पर हमला कर रहे थे.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 29 दिसंबर, 2022 को रेडिट पर अपलोड हुई एक पोस्ट में मिला. यहां इसे पुणे का बताया गया है. पोस्ट के मुताबिक उस वक्त लोगों पर ‘कोयता’ से हमला कर रहे एक लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया था. कोयता एक तरह का धारदार औजार होता है जिसे कृषि या बागवानी के कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. खबरों के मुताबिक पुणे में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब अपराधियों ने इसका इस्तेमाल एक हथियार के तौर पर किया है.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: वाराणसी के मंदिर में दर्शन करने पर दलितों की हुई पिटाई? एमपी के इस वीडियो की कहानी कुछ और है  

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें मिरर नाउ की 29 दिसंबर, 2022 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. यहां भी इसे पुणे का बताया गया है. ANI के 30 दिसंबर, 2022 के एक एक्स पोस्ट के मुताबिक, पुणे में कथित तौर पर 'कोयता गैंग' से जुड़े कुछ बदमाश जिनके पास धारदार हथियार थे, उन्होंने लोगों को आतंकित करने की कोशिश की. पोस्ट में बताया गया है कि ये घटना पुणे के सिंहगढ़ लॉ कॉलेज परिसर क्षेत्र के सामने हुई थी जो भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.

Advertisement

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 दिसंबर, 2022 को पुणे के भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन इलाके में कोयता गैंग से जुड़े दो लड़के धारदार हथियार के साथ लोगों पर हमला कर रहे थे. इस हमले में एक व्यक्ति घायल भी हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया था. भारती विद्यापीठ पुलिस ने भी हमसे इस बात की पुष्टि की कि ये घटना वहीं की है. उन्होंने हमें आरोपियों के नाम नहीं बताए क्योंकि वो नाबालिग हैं, हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि दोनों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है. साफ है कि महाराष्ट्र में कोयता गैंग के बदमाशों पर हुई पुलिस कार्रवाई के पुराने वीडियो को सांप्रदायिक एंगल देकर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है.

(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक )

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement