scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जंगली सूअर का शिकार करते लोगों का ये वीडियो भारत का नहीं है 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो आदमी जंगल में शिकार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक जानवर जंगल से इन लोगों के काफी आता हुआ दिख रहा है, तभी इनमें से एक शख्स गोली चलाकर उसे मार देता है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इन शिकारियों को राजपूत बता रहे हैं, तो कुछ ड्यूटी पर तैनात फारेस्ट गार्ड कह रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.  

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो भारत में जंगली जानवर का शिकार करते एक राजपूत का है. 
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि अफ्रीकी देश मोरक्को का है. साथ ही, जानवर का शिकार कर रहे शख्स का नाम Hicham Bennani है.

जंगल में शिकार करते दो आदमियों का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में एक जानवर को जंगल से सड़क की ओर तेजी से आते हुए देखा जा सकता है. सड़क पर दो लोग बेखौफ खड़े होकर इस जानवर के नीचे आने का इंतेजार कर रहे हैं. जब जानवर इन लोगों के काफी करीब पहुंच जाता है, तब इनमें से एक शख्स गोली चलाकर उसे मार देता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इन शिकारियों को राजपूत बता रहे हैं, तो कुछ ड्यूटी पर तैनात फारेस्ट गार्ड कह रहे हैं. 

ऐसे ही एक पोस्ट के जवाब में कई लोग एक जानवर की हत्या करने के लिए इन शिकारियों की आलोचना कर रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि अफ्रीकी देश मोरक्को का है. साथ ही, जानवर का शिकार कर रहे शख्स का नाम Hicham Bennani है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

वायरल वीडियो में इंस्टाग्राम लोगो के साथ ‘Anass_HNT’ का वाटरमार्क लगा हुआ है. इस क्लू की मदद से हमें इसी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 फरवरी की एक रील मिली. इस अकाउंट पर जानवरों के शिकार के कई वीडियो मौजूद हैं. 

थोड़ा और खोजने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन ‘Yassine Karim’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है: “मोरक्को में जंगली सूअर का हमला.”

यासीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी वायरल वीडियो शेयर किया है. साथ ही, कैप्शन में शिकार कर रहे शख्स का नाम Hicham Bennani बताया है.

Advertisement

इसके बाद हमें यासीन के हंटिंग क्लब का फेसबुक पेज मिला. इस पेज पर दिए गए नंबर की मदद से हमने यासीन से संपर्क किया. यासीन ने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो मोरक्को के मिडिल एटलस पर्वत का है. वीडियो में यासीन के दोस्त हिचम और उनके भाई एक जंगली सूअर का शिकार कर रहे हैं. 

यासीन ने बताया कि इन पहाड़ों पर ज्यादा शिकारी नहीं हैं इसलिए जंगली सूअरों की संख्या बढ़ती जा रही है और ये सूअर फसलों को नष्ट तक कर देते हैं. इसी वजह से सरकार हर साल हंटिंग क्लब के लिए जंगली सूअरों की एक संख्या जारी करती है. यासीन का हंटिंग क्लब शिकार के मौसम में उसी संख्या के बराबर जंगली सूअरों का शिकार करते हैं.   

यासीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस शिकार का एक अलग एंगल से बना वीडियो भी शेयर किया है. इसमें शिकारियों से कुछ दूरी पर केसरिया ​कपड़ों में एक शख्स दिखाई दे रहा है. ये शख्स खुद यासीन हैं.

साफ है, मोरक्को में शिकार करते लोगों के एक वीडियो को भारत के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement