scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान करते पीएम मोदी का ये वीडियो दो साल पुराना है

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो देश को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए लोगों का क्या करना चाहिए और इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक देश को संबोधित करते हुए कोरोना से निपटने के उपायों का ऐलान कर दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. पीएम मोदी ने ये भाषण मार्च 2020 में देश को संबोधित करते हुए दिया था. इसमें उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था.

चीन में कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बाद अब भारत में भी इसके नए वेरियेंट BF.7 के मरीज मिल रहे हैं. और भारत सरकार भी इससे निपटने के लिए कमर कस रही है. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है  जिसमें  वो देश को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए लोगों का क्या करना चाहिए और इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है. कुछ लोग इस वीडियो को फेसबुक लाइव के तौर पर शेयर कर रहे हैं. करीब आधे घंटे के इस वीडियो को कुछ इस तरह शेयर किया जा रहा है जिससे लग सकता है कि पीएम ने ये घोषणाएं हाल-फिलहाल में की हों.    

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक अपने लोगों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया.”

मोदी

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि पीएम का ये भाषण मार्च 2020 का है. उस वक्त देश में पहली बार कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी और मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इससे निपटने के लिए “जनता कर्फ्यू” का ऐलान किया था. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में मोदी के पूरे भाषण को सुनने के बाद साफ हो जाता है कि ये कोराना महामारी से निपटने के उपायों के बारे में है. इसमें उन्होंने कहा कि अभी तक दुनिया में कोराना की वैक्सीन नहीं बन सकी है और इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. वो नागरिकों से 22 मार्च को “जनता कर्फ्यू” के अनुसार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से बाहर न निकलने की गुजारिश भी कर रहे हैं. 

इन बातों से साफ है कि ये भाषण कोरोना वैक्सीन के बनने और देश लॉकडाउन लगने से पहले का है. भारत में पहला लॉकडाउन मार्च 2020 में लगा था.

हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर भी मोदी का ये भाषण मिला जो 19 मार्च, 2020 को अपलोड किया गया था.  इसके अलावा हमें PIB की वेबसाइट पर भी 19 मार्च, 2020 को दिए गए पीएम के भाषण की कॉपी मिली. इसमें भी हूबहू वही बातें लिखी हैं जो वायरल वाडियो में पीएम मोदी बोल रहे हैं.

22 मार्च, 2020 को लगे इस ‘जनता कर्फ्यू’ के दो दिन बाद ही पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस बात का ऐलान भी खुद पीएम मोदी ने 24 मार्च, 2020 को  टीवी के जरिए राष्ट्र को संबोधित करके किया था.      

Advertisement

यानी साफ है, कोरोना के नए वेरियेंट को लेकर लोगों के मन में आशंका के बीच  लॉकडाउन के पुराने वीडियो से भ्रम फैलाया जा रहा है 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement