scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हाल-फिलहाल का नहीं है पंजाबी परिवार के बॉर्डर पार करने का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि लोग बॉर्डर पार कर रहे हैं. वीडियो में पगड़ी पहने युवकों सहित कुछ लोगों को पहले लोहे के सींखचों के बीच से निकलते और फिर लोहे के कंटीले तारों को पार करते देखा जा सकता है. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये एक हालिया वीडियो है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक पंजाबी परिवार अपनी जान जोखिम में डाल कर मेक्सिको बॉर्डर पार कर अमेरिका में दाखिल हो रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

पंजाबी युवाओं की विदेश में बसने की ललक को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 से 2021 के बीच, अकेले पंजाब से ही लगभग साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग रोजगार और पढ़ाई के लिए विदेश का रुख कर चुके हैं.

Advertisement

विदेश में बसने और वीजा पाने की होड़ में ये युवा कई तरह के हथकंडे भी अपनाते हैं. ऐसी ही एक कथित घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पगड़ी पहने युवकों सहित कुछ लोगों को पहले लोहे के सींखचों के बीच से निकलते और फिर लोहे के कंटीले तारों को पार करते देखा जा सकता है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये एक हालिया घटना का वीडियो है और मेक्सिको-अमेरिका बॉर्डर का है. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि एक पंजाबी परिवार, मेक्सिको का बॉर्डर पार कर अमेरिका में प्रवेश कर रहा है.

इस वीडियो को एक फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने पंजाबी में लिखा, 'मेक्सिको की सीमा लांघ गया एक पंजाबी परिवार, देखिए किस तरह महिलाओं और बच्चों की जान खतरे में है.' कुछ ऐसे ही दावों के साथ इस वीडियो को यूट्यूब पर भी शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने सबसे पहले इस वीडियो को 'पंजाबी अमेरिका मेक्सिको बॉर्डर क्रॉस' जैसे कीवर्ड्स के जरिए खोजने की कोशिश की. हमें ये वीडियो यूट्यूब पर 26 जुलाई 2019 को एक चैनल पर अपलोड हुआ मिला.

इसके बाद, ये वीडियो हमें पंजाबी न्यूज़ चैनल ‘PTC News’ के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिला. इसे यहां 20 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के साथ दिए कैप्शन में पंजाबी में लिखा है, 'बच्चों समेत जान जोखिम में डाल मेक्सिको बॉर्डर पार कर अमेरिका में दाखिल होते हुए पंजाबी, देखें वीडियो.' इतनी बात तो यहीं साफ होती है कि ये वीडियो पुराना है.

हमें ये वीडियो एक अन्य पंजाबी मीडिया चैनल ‘Living India News’ के यूट्यूब अकाउंट पर भी मिला. इस वीडियो को 19 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था. वीडियो का कैप्शन पंजाबी में है जिसका हिंदी अनुवाद है, “मौत से मजाक करते भूखे-प्यासे पंजाबी अमेरिका की सीमा पार करते हुए.”

 

इंटरनेट पर जब हमने यूएस-मेक्सिको बॉर्डर के वीडियोज को खोजा तो हमें ये वायरल हो रही क्लिप में दिख रहे बॉर्डर से काफी मिलता-जुलता दिखा.

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक इस वीडियो की जगह और तारीख की पुष्टि नहीं कर सकता है. लेकिन इतनी बात पक्की है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

(रिपोर्ट: आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement