scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जनसैलाब का ये वीडियो राजस्थान के निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की रैली का नहीं है

लोकसभा चुनाव के दौरान इन दिनों एक युवा उम्मीदवार की खूब चर्चा हो रही है, और वो हैं राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याक्षी रवींद्र भाटी. उन्हें लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रवींद्र भाटी की जनसभा का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की रैली का है.
Instagram users
सच्चाई
ये वीडियो आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की 10 मार्च 2024 को हुई रैली का है. हालांकि, रविंद्र सिंह भाटी की रैलियों में भी भीड़ जुट रही है.

क्या सोशल मीडिया पर वायरल जनसैलाब का यह वीडियो रविंद्र सिंह भाटी की रैली का है? लोकसभा चुनाव 2024 की हलचल के बीच एक प्रत्याशी का नाम काफी चर्चा में है. यह प्रत्याशी हैं राजस्थान के बाड़मेर से 26 साल के निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी जिनकी रैलियों में काफी भीड़ जुट रही है. खास बात यह है कि पिछले साल दिसंबर में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाटी 'शिव' सीट से विधायक भी चुने गए थे.

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर ड्रोन शॉट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी सड़क पर बेहिसाब भीड़ देखी जा सकती है. दावा यह है कि यह वीडियो बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का वीडियो है, जहां से भाटी चुनाव लड़ रहे हैं. इस दावे के साथ यह वीडियो इंस्टाग्राम  पर काफी वायरल है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

'आज तक' फैक्ट चेक ने पाया कि यह वीडियो रविंद्र सिंह भाटी की रैली का नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की रैली का है.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो अर्जुन रेड्डी नाम के एक वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां इसे 10 मार्च 2024 को शेयर किया गया था. ये प्रोफाइल देखने से ऐसा लगता है कि अर्जुन रेड्डी, सीएम जगन के बड़े समर्थक हैं.

Advertisement

वीडियो के साथ जगन रेड्डी और उनकी पार्टी वाईएसआरसीपी से जुड़े हैशटैग्स इस्तेमाल किए गए हैं. साथ ही #Siddham नाम का एक हैशटैग भी है.

'सिद्धम' का मतलब लड़ाई या चुनाव के लिए तैयार होना होता है. ये जगन रेड्डी की पार्टी के कैंपेन का नाम है. यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.

हमें इंस्टाग्राम पर जो वीडियो मिला वह थोड़ा बेहतर क्वालिटी का है और इसमें जगन रेड्डी के फोटो वाले बैनर भी नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Reddy (@arzun_redde)

इस वीडियो को जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने भी 10 मार्च 2024 को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर भी प्रकाशित हुई थीं. इनमें बताया गया है कि यह रैली आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के आद्दंकी इलाके में हुई थी. इस रैली में जनसैलाब उमर पड़ा था. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस जनसभा में 15 लाख लोग शामिल हुए थे. वाईएसआर कांग्रेस की इस तरह की यह चौथी  थी.

इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो जगन रेड्डी की जनसभा का है. हालांकि, जैसा कि हमने पहले भी बताया, रविंद्र सिंह भाटी की मौजूदा रैलियों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसकी तस्वीरें और वीडियो इस खबर में देखे जा सकते हैं.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement