scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे का नहीं है धमाके का ये वीडियो

बीते दिनों जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एलपीजी टैंकर और ट्रक के टकराने से हुए जोरदार धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई. अब सोशल मीडिया पर इसी हादसे का बताकर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में किसी हाइवे पर एक टैंकर को ट्रक के पीछे वाले हिस्से से टकराते देखा जा सकता है. चंद सेकंड बाद उसी जगह पर जोरदार धमाका होते दिखता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो जयपुर-अजमेर हाइवे पर 20 दिसंबर को हुए हादसे का है जिसमें एलपीजी टैंकर और ट्रक के टकराने से हुए जोरदार धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये जयपुर का नहीं बल्कि 2018 में इटली के बोलोग्ना में हुए एक हादसे का वीडियो है.

बीते दिनों जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एलपीजी टैंकर और ट्रक के टकराने से हुए जोरदार धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई. अब सोशल मीडिया पर इसी हादसे का बताकर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

वीडियो में किसी हाइवे पर एक टैंकर को ट्रक के पीछे वाले हिस्से से टकराते देखा जा सकता है. चंद सेकंड बाद उसी जगह पर जोरदार धमाका होते दिखता है.

दावे के मुताबिक, ये वीडियो जयपुर में हुए हादसे का है. इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये जयपुर हादसे का नहीं बल्कि 2018 का इटली का वीडियो है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका मिरर वर्जन यूट्यूब पर मिला. यहां इसे 6 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था. ये बात यहीं साफ हो गई कि वीडियो पुराना है और इसका जयपुर वाली घटना से कोई संबंध नहीं हो सकता.

यूट्यूब वीडियो के टाइटल में जानकारी दी गई है कि वीडियो इटली के बोलोग्ना शहर का है जहां 6 अगस्त 2024 को एक टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई थी. कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने हमें ये वीडियो कई खबरों में मिला. इससे एक बात और साफ हो गई की वायरल वीडियो, मूल वीडियो का फ्लिप वर्जन है.

Advertisement

‘डेली मेल’ की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि बोलोग्ना एयरपोर्ट के पास एक पेट्रोल टैंकर, एक ट्रक से टकरा गया था जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर की मौत हो गई थी और 70 लोग घायल हो गए थे.

वहीं बीबीसी की खबर में बताया गया है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले के बारे में कई अन्य खबरें भी छपी थीं. 

जयपुर में कैसे हुआ ये हादसा?

ये घटना 20 दिसंबर की है जब जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हुई. हादसा तब हुआ जब टैंकर यूटर्न ले रहा था और दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक उसमें टकरा गया. इसके टैंकर से गैस लीक होने लगी और जोरदार धमाका हो गया. इससे पैदा हुई आग की लपटें काफी दुर तक पहुंचीं और इसने वहां से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को चपेट में ले लिया. इसमें कुछ लोग जिंदा जल गए और उनकी लाशें खाक हो गईं. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसे यहां देखा जा सकता है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement