scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महिलाओं के गटर में गिरने का ये वीडियो पाकिस्तान का है, दिल्ली का नहीं

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो 2017 का है और पाकिस्तान का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली की एक खस्ताहाल सड़क का वीडियो जिसमें दो महिलाओं को गटर में गिरते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो 2017 का है और पाकिस्तान के पंजाब का है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे बने एक गटर में दो महिलाओं को गिरते हुए देखा जा सकता है. लोग इस वीडियो को दिल्ली का बता रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं. वीडियो में एक खस्ताहाल सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ दिख रहा है. सड़क के किनारे एक गटर भी बना है, जिसे लोग संभल-संभल कर पार कर रहे हैं. इसी बीच दो महिलाएं गटर पार करने की कोशिश में फिसलकर उसमें गिर जाती हैं.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, "सलमा और शकिना केजरीवाल के लंदन की गलियों में गिरती हुई". दरअसल अरविंद केजरीवाल ने जनवरी 2020 में कहा था कि उनकी सरकार दिल्ली की सड़कों को लंदन और टोक्यो जैसा बना देगी. इसी को लेकर वीडियो के जरिए केजरीवाल की आलोचना की जा रही है. मौज-मस्ती के लिए वीडियो में एक गाना भी जोड़ दिया गया है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो 2017 का है और पाकिस्तान का है.

वीडियो को गलत दावे का साथ फेसबुक और ट्विटर पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वीडियो को इन-विड टूल की मदद से खोजने पर पता चला कि कुछ पाकिस्तानी फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को 2017 में शेयर किया था. इन्हीं में से एक यूजर ने वीडियो के कैप्शन में 'na 120' का जिक्र किया था. खोजने पर पता चला कि "NA-120" पाकिस्तान के पंजाब में एक चुनावी क्षेत्र है.

Advertisement

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल Capital TV का एक वीडियो भी मिला. ये वीडियो सितंबर 2017 में अपलोड किया गया था. Capital TV के मुताबिक वायरल वीडियो "NA-120" के इस्लामपुरा इलाके का है. वीडियो में गटर में गिरती दिख रही महिलाए मां-बेटी हैं.


2017 में फेसबुक पर कुछ लोगों ने इस वीडियो को पाकिस्तान के NA-120 का बताकर पोस्ट किया था.

इस तरह ये बात साबित हो जाती है कि ये वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है. हालांकि, दिल्ली की कुछ खस्ताहाल सड़कों को लेकर भी इंटरनेट पर न्यूज रिपोर्ट्स मौजूद हैं, लेकिन वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement