scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बेंगलुरु में खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी की नहीं है ये वायरल तस्वीर

हाल ही में बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों पर मानसिक उत्पीड़न, पैसों की वसूली और फर्जी केस में फंसाने के आरोप लगाए. पुलिस ने निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये हाल ही में खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की तस्वीर है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
अतुल के भाई बिकास मोदी ने आजतक को बताया कि इस फोटो में दिख रही लड़की उनकी भाभी निकिता नहीं हैं.

हाल ही में बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों पर मानसिक उत्पीड़न, पैसों की वसूली और फर्जी केस में फंसाने के आरोप लगाए. पुलिस ने निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर लोग निकिता को बुरा-भला कहते हुए उन्हें अतुल की मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग एक लड़की की फोटो शेयर करते हुए उसे अतुल की पत्नी निकिता बता रहे हैं. फोटो में दिख रही लड़की ने सफेद-गुलाबी धारियों वाली ड्रेस पहनी है और गॉगल्स लगाए हुए हैं.

fact check

वेबदुनिया और अमर उजाला जैसे न्यूज आउटलेट्स ने भी इसे अतुल की पत्नी की तस्वीर बताया है.

इस फोटो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कई लोग रोष जाहिर कर रहे हैं और लड़की पर निशाना साधते हुए अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. साथ ही, कई लोग बेंगलुरु पुलिस को टैग करते हुए लड़की को गिरफ्तार करने की अपील भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि फोटो में दिख रही लड़की अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया नहीं है. अतुल के भाई बिकास मोदी ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये कोई दूसरी लड़की है.

इस जानकारी के आधार पर सर्च करने से हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसकी प्रोफाइल पिक्चर में वायरल फोटो है. इस प्रोफाइल का नाम निकिता सिंघानिया और लोकेशन रायपु​र लिखी है. 

इसके अलावा, वायरल फोटो हमें एक फेसबुक पेज की डीपी के रूप में भी लगी हुई मिली. यहां भी नाम निकिता सिंघानिया ही लिखा है और लोकेशन रायपुर लिखी है. ये दोनों ही अकाउंट प्राइवेट हैं. हमने इन अकाउंट्स से संपर्क किया है. जवाब आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा. 

खबरों के मुताबिक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया दिल्ली में एसेंचर कंपनी में काम करती हैं. वहीं, निकिता का परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहता है. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें अतुल की पत्नी निकिता के रायपुर से किसी संबंध का जिक्र हो.

हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए अतुल के भाई बिकास मोदी से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल फोटो उनकी भाभी निकिता की नहीं है.

हालांकि न्यूज रिपोर्ट्स में इस्तेमाल हो रही एक दूसरी तस्वीर को बिकास ने निकिता सिंघानिया की असली फोटो बताया.

Advertisement

fact check

इसके अलावा आजतक के समस्तीपुर संवाददाता जहांगीर ने भी हमें अतुल-निकिता की एक तस्वीर भेजी. गौरतलब है कि अतुल सुभाष मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

fact check

हमने वायरल तस्वीर की तुलना उस फोटो से की जिसे बिकास मोदी ने निकिता की असली तस्वीर बताया है. साथ ही, हमने वायरल तस्वीर की तुलना जहांगीर की भेजी हुई फोटो से भी की. इससे साफ पता चलता है कि वायरल फोटो में दिख रही लड़की, बाकी दोनों तस्वीरों में दिख रही लड़की से अलग है.

इस तरह, ये बात साबित हो जाती है कि किसी और लड़की की तस्वीर शेयर करके उसे अतुल सुभाष की पत्नी निकिता बताया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement