हाल ही में बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों पर मानसिक उत्पीड़न, पैसों की वसूली और फर्जी केस में फंसाने के आरोप लगाए. पुलिस ने निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर लोग निकिता को बुरा-भला कहते हुए उन्हें अतुल की मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग एक लड़की की फोटो शेयर करते हुए उसे अतुल की पत्नी निकिता बता रहे हैं. फोटो में दिख रही लड़की ने सफेद-गुलाबी धारियों वाली ड्रेस पहनी है और गॉगल्स लगाए हुए हैं.
वेबदुनिया और अमर उजाला जैसे न्यूज आउटलेट्स ने भी इसे अतुल की पत्नी की तस्वीर बताया है.
इस फोटो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कई लोग रोष जाहिर कर रहे हैं और लड़की पर निशाना साधते हुए अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. साथ ही, कई लोग बेंगलुरु पुलिस को टैग करते हुए लड़की को गिरफ्तार करने की अपील भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि फोटो में दिख रही लड़की अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया नहीं है. अतुल के भाई बिकास मोदी ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये कोई दूसरी लड़की है.
इस जानकारी के आधार पर सर्च करने से हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसकी प्रोफाइल पिक्चर में वायरल फोटो है. इस प्रोफाइल का नाम निकिता सिंघानिया और लोकेशन रायपुर लिखी है.
इसके अलावा, वायरल फोटो हमें एक फेसबुक पेज की डीपी के रूप में भी लगी हुई मिली. यहां भी नाम निकिता सिंघानिया ही लिखा है और लोकेशन रायपुर लिखी है. ये दोनों ही अकाउंट प्राइवेट हैं. हमने इन अकाउंट्स से संपर्क किया है. जवाब आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.
खबरों के मुताबिक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया दिल्ली में एसेंचर कंपनी में काम करती हैं. वहीं, निकिता का परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहता है. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें अतुल की पत्नी निकिता के रायपुर से किसी संबंध का जिक्र हो.
हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए अतुल के भाई बिकास मोदी से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल फोटो उनकी भाभी निकिता की नहीं है.
हालांकि न्यूज रिपोर्ट्स में इस्तेमाल हो रही एक दूसरी तस्वीर को बिकास ने निकिता सिंघानिया की असली फोटो बताया.
इसके अलावा आजतक के समस्तीपुर संवाददाता जहांगीर ने भी हमें अतुल-निकिता की एक तस्वीर भेजी. गौरतलब है कि अतुल सुभाष मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं.
हमने वायरल तस्वीर की तुलना उस फोटो से की जिसे बिकास मोदी ने निकिता की असली तस्वीर बताया है. साथ ही, हमने वायरल तस्वीर की तुलना जहांगीर की भेजी हुई फोटो से भी की. इससे साफ पता चलता है कि वायरल फोटो में दिख रही लड़की, बाकी दोनों तस्वीरों में दिख रही लड़की से अलग है.
इस तरह, ये बात साबित हो जाती है कि किसी और लड़की की तस्वीर शेयर करके उसे अतुल सुभाष की पत्नी निकिता बताया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.