scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग के बीच लोमड़ी की ममतामयी कहानी का ये है सच

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो कम से कम छह साल पुराना है और अभी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से इसका कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के दौरान कोआला के बच्चों को दूध पिलाती लोमड़ी.
फेसबुक पेज 'Daily India Times' और अन्य
सच्चाई
वीडियो छह साल पुराना है, इसका ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कोई लेना देना नहीं है. वीडियो में लोमड़ी कोआला के बच्चों को नहीं, अपने बच्चों को दूध पिला रही है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगने के बाद वहां से भागने वाले जानवरों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर भी इस तरह की तमाम तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

इसी तरह एक लोमड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है ​जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह लोमड़ी, कोआला (एक तरह का जानवर) के बच्चों को दूध पिला रही है. इस वीडियो को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जोड़ा जा रहा है. फेसबुक पेज 'Daily India Times' ने एक 33 सेकेंड्स का वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद होगा, 'ऑस्ट्रेलिया में लोमड़ी ने कोआला के बच्चों को दूध पिलाया. #AustraliaBushfires'.

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

न्यूज वेबसाइट catchnews.com की खबर में भी ऐसा ही दावा किया गया है कि लोमड़ी कोआला के बच्चों को दूध पिला रही है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो कम से कम छह साल पुराना है और अभी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से इसका कोई लेना देना नहीं है. इसके अलावा, लोमड़ी कोआला के बच्चों को नहीं बल्कि अपने ही बच्चों को दूध पिला रही है.

InVID टूल रिवर्स इमेज सर्च और गूगल सर्च की मदद से हमने पाया कि यह वीडियो इंटरनेट पर पहले से मौजूद है और यह कई तरह के दावों के साथ वायरल हो चुका है.

यूट्यूब चैनल 'around the world'  ने यही वीडियो 2018 में अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'दुर्लभ दृश्य, मादा लोमड़ी बंदर के बच्चों को दूध पिलाते हुए.'

एक और यूट्यूब चैनल 'Balkan Music'; ने इसी वीडियो को 2016 में अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, “मादा लोमड़ी अपने बच्चों को दूध पिलाते हुए.”

2014 में यूट्यूबर 'Luc Durocher' कुछ अन्य वीडियो के साथ इस वीडियो को अपलोड किया जो यह दिखाते हैं कि मादा लोमड़ी अपने बच्चों को दूध पिला रही है. फ्रेंच भाषा इन वीडियो का कैप्शन है जिसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा, 'बच्चों को दूध पिलाती हुईं लोमड़ियां'.

Advertisement

इसी लोमड़ी का दूसरे एंगल से बनाए गए एक वीडियो की क्लिप है जिसे 'Luc Durocher' ने अपलोड किया है.

एक अन्य वीडियो क्लिप में लोमड़ी के बच्चों को आसानी से पहचाना जा सकता है लेकिन पाठकों को भ्रम में डालने के लिए ऐसे दिखाया गया है कि उन्हें संदेह हो कि ये बच्चे लोमड़ी के हैं या कोआला के हैं.

lion-2_012820115305.jpg

हम निजी तौर पर यह जानकारी नहीं जुटा सके कि यह वीडियो किस जगह का है और किसने बनाया है. लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर 2014 से ही उपलब्ध है और वीडियो से साबित होता है कि लोमड़ी अपने बच्चों को दूध पिला रही है. वायरल हो रहे दावे में इसे ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जोड़ा जा रहा है जो कि गलत है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement