ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगने के बाद वहां से भागने वाले जानवरों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर भी इस तरह की तमाम तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
इसी तरह एक लोमड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह लोमड़ी, कोआला (एक तरह का जानवर) के बच्चों को दूध पिला रही है. इस वीडियो को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जोड़ा जा रहा है. फेसबुक पेज 'Daily India Times' ने एक 33 सेकेंड्स का वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद होगा, 'ऑस्ट्रेलिया में लोमड़ी ने कोआला के बच्चों को दूध पिलाया. #AustraliaBushfires'.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
न्यूज वेबसाइट catchnews.com की खबर में भी ऐसा ही दावा किया गया है कि लोमड़ी कोआला के बच्चों को दूध पिला रही है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो कम से कम छह साल पुराना है और अभी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से इसका कोई लेना देना नहीं है. इसके अलावा, लोमड़ी कोआला के बच्चों को नहीं बल्कि अपने ही बच्चों को दूध पिला रही है.
InVID टूल रिवर्स इमेज सर्च और गूगल सर्च की मदद से हमने पाया कि यह वीडियो इंटरनेट पर पहले से मौजूद है और यह कई तरह के दावों के साथ वायरल हो चुका है.
यूट्यूब चैनल 'around the world' ने यही वीडियो 2018 में अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'दुर्लभ दृश्य, मादा लोमड़ी बंदर के बच्चों को दूध पिलाते हुए.'
एक और यूट्यूब चैनल 'Balkan Music'; ने इसी वीडियो को 2016 में अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, “मादा लोमड़ी अपने बच्चों को दूध पिलाते हुए.”
2014 में यूट्यूबर 'Luc Durocher' कुछ अन्य वीडियो के साथ इस वीडियो को अपलोड किया जो यह दिखाते हैं कि मादा लोमड़ी अपने बच्चों को दूध पिला रही है. फ्रेंच भाषा इन वीडियो का कैप्शन है जिसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा, 'बच्चों को दूध पिलाती हुईं लोमड़ियां'.
इसी लोमड़ी का दूसरे एंगल से बनाए गए एक वीडियो की क्लिप है जिसे 'Luc Durocher' ने अपलोड किया है.
एक अन्य वीडियो क्लिप में लोमड़ी के बच्चों को आसानी से पहचाना जा सकता है लेकिन पाठकों को भ्रम में डालने के लिए ऐसे दिखाया गया है कि उन्हें संदेह हो कि ये बच्चे लोमड़ी के हैं या कोआला के हैं.
हम निजी तौर पर यह जानकारी नहीं जुटा सके कि यह वीडियो किस जगह का है और किसने बनाया है. लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर 2014 से ही उपलब्ध है और वीडियो से साबित होता है कि लोमड़ी अपने बच्चों को दूध पिला रही है. वायरल हो रहे दावे में इसे ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जोड़ा जा रहा है जो कि गलत है.