रेलवे की नौकरी, चालीस हजार रुपए महीना सैलरी, और फ्री खाना- वो भी बिना कोई एग्जाम दिए- ऐसी नौकरी भला कौन नहीं करना चाहेगा! अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट की मानें, तो रेलवे ने सचमुच एक ऐसी नौकरी के लिए वेकेंसी निकाली है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि रेलवे ने तीस हजार टीटीई के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. इसमें बताया जा रहा है कि ये वेकेंसी बिना किसी एग्जाम के भरी जाएंगी.
वीडियो के मुताबिक, इस भर्ती के लिए अगर कोई आवेदन करना चाहता है तो उसे वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपना फोन नंबर बताना होगा. फिर रेलवे उस व्यक्ति से दो दिन में संपर्क करेगा. वीडियो में कही जा रही बात को सही मानते हुए कई लोग कमेंट में अपना फोन नंबर डाल रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि रेलवे ने ऐसी कोई भर्तियां नहीं निकाली हैं. वीडियो में दी रही जानकारी पूरी तरह गलत है.
इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई प्रमाणिक खबर या सरकारी नोटिफिकेशन नहीं मिला जिसमें रेलवे की ऐसी किसी भर्तियों के बारे में बताया गया हो. अगर रेलवे ने सचमुच इस तरह की कोई भर्तियां निकाली होतीं, तो इसके बारे में यकीनन कई खबरें छपी होती. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
इस बारे में हमने रेलवे के प्रवक्ता से भी बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि रेलवे ने ऐसी कोई भर्तियां नहीं निकाली हैं. उनका कहना था कि रेलवे वेकेंसी भरने के लिए नोटिफिकेशन निकालता है. इन नोटिफिकेशंस को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है.
साथ ही, रेलवे कभी इस तरह से फोन नंबर मांगकर आवेदन करने के लिए नहीं कहेगा, जैसा कि वायरल वीडियो में बताया जा रहा है. ये पूरा फर्जीवाड़ा है. लोगों को ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट्स के कमेंट्स में अपना फोन नंबर डालने से बचना चाहिए. ऐसा करने से उनके नंबर का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
कुछ खबरों में बताया गया है कि रेलवे आने वाले समय में टीटीई की भर्तियां निकाल सकता है. लेकिन हम इस बारे पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कह सकते.
इसके अलावा रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरा-मेडिकल के 1376 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार जो विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. पूरी जानकारी यहां पढ़ी जा सकती है.