उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक बेहद विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें लिखा है कि अगर मुस्लिमों के बच्चे पैदा न हों, तो कभी युद्ध की नौबत ही नहीं आएगी.
दरअसल, ऐसा एक पोस्टकार्ड के हवाले से कहा जा रहा है. पोस्टकार्ड पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तस्वीर के साथ लिखा है- 'अगर बच्चे पैदा नहीं होंगे तो बॉर्डर पर कौन लड़ेगा?' वहीं, योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ लिखा है, 'मियां, यदि तुम लोग पैदा ही न हो तो लड़ाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.'
इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट काफी वायरल है. खबर लिखे जाने तक ऐसे ही एक पोस्ट को करीब 50 हजार लोग लाइक कर चुके थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'बाबाजी बिल्कुल ठीक बोले'.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल पोस्टकार्ड में शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर लिखा बयान तो सही है, लेकिन योगी आदित्यनाथ के हवाले से जो बयान लिखा है, वो उन्होंने दिया ही नहीं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल पोस्टकार्ड में शफीकुर्रहमान बर्क के हवाले से जो बयान लिखा है, वो उन्होंने साल 2021 में दिया था. दरअसल, उस वक्त शफीकुर्रहमान ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि अगर बच्चे पैदा नहीं होंगे तो किसी अन्य देश से युद्ध की स्थिति में लड़ने कौन जाएगा. इसके बारे में उस वक्त 'द इंडियन एक्सप्रेस' और 'इकोनॉमिक टाइम्स' जैसी कई न्यूज वेबसाइट्स में खबर छपी थी. उनका बयान इस वीडियो रिपोर्ट में सुना जा सकता है.
वहीं, पोस्टकार्ड में योगी आदित्यनाथ के हवाले से जो बयान लिखा है, हमें उससे संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली. जाहिर है, अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा होता, तो इसके बारे में खबरें छपी होतीं, लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला.
मुस्लिमों और जनसंख्या नियंत्रण पर क्या बोले सीएम योगी?
साल 2015 में जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी सांसद थे, उस वक्त उन्होंने मोदी सरकार से मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने की अपील की थी.
इसी तरह, साल 2022 में उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी एक वर्ग की आबादी तेजी से बढ़ने की वजह से जनसंख्या में असंतुलन पैदा हो जाए.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ के कई बयानों को लेकर विवाद हो चुका है. ऐसे ही कुछ बयानों के बारे में ‘बीबीसी’ की इस रिपोर्ट को पढ़ा जा सकता है.
जाहिर है, योगी आदित्यनाथ के नाम पर वायरल बयान मनगढ़ंत है.