scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूपी चुनावों के लिए नहीं हुआ तारीखों का ऐलान, 2012 का है ये चुनावी कैलेंडर

क्या चुनाव आयोग ने 2022 में होने वाले यूपी चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है? सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसी तरह का दावा कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव सात चरणों में होंगे. दावे में चुनाव की तारीखें कुछ इस तरह बताई गई हैं- 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, और 28 फरवरी. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी चुनाव 2022 के लिए तारीखों का एलान हो गया है. राज्य में 4, 8, 11, 15, 19, 23, और 28 फरवरी 2022 को चुनाव होंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
चुनाव आयोग ने यूपी चुनाव 2022 के लिए अभी तक तारीखों का एलान नहीं किया है. ये तारीखें 2012 के यूपी चुनाव के लिए घोषित हुई थीं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं हुआ यूपी चुनावों की तारीखों का ऐलान
  • देखें 2012 का चुनावी कैलेंडर

क्या चुनाव आयोग ने 2022 में होने वाले यूपी चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है? सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसी तरह का दावा कर रहे हैं.

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव सात चरणों में होंगे. दावे में चुनाव की तारीखें कुछ इस तरह बताई गई हैं- 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, और 28 फरवरी. पिछले कुछ दिनों से यह दावा ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है. 

fact check 1
fact check 1

इंडिया टुडे ने पाया कि चुनाव आयोग ने यूपी चुनाव 2022 के लिए अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है. ये तारीखें 2012 के यूपी चुनाव के लिए घोषित हुई थीं.   उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों को लेकर हमने इंटरनेट पर सर्च किया. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें यह बताया गया हो कि 2022 यूपी चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखें घोषित कर दी हैं. अगर चुनाव आयोग ऐसा करता तो मीडिया में इससे जुड़ी तमाम खबरें होतीं. खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग 28 से 29 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा. आयोग अगले साल जनवरी की शुरुआत में यूपी सहित अन्य राज्यों के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. अगले साल उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.2012 यूपी चुनाव से जुड़ी हैं ये तारीखें  खोजने पर हमें "इंडिया टुडे" की 25 दिसंबर 2011 की एक खबर मिली. यह खबर 2012 के विधान सभा चुनावों के लिए घोषित की गई तारीखों को लेकर थी. इस खबर में उत्तर प्रदेश चुनाव के आगे वही तारीखें लिखी हैं जिनका जिक्र वायरल दावे में किया गया है.  उस समय चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि यूपी में चुनाव 4, 8, 11, 15, 19, 23, और 28 फरवरी 2012 को होंगे. लेकिन बाद में एक त्यौहार की वजह से यूपी के पहले चरण की तारीख को बदलना पड़ा था. तारीखों में बदलाव के बाद 4 फरवरी 2012 को होने वाले चुनाव 3 मार्च 2012 को हुए थे. यहां बता दें कि हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के चलते सुझाव दिया था कि यूपी चुनाव को टाल दिया जाए. इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि वो आने वाले दिनों में यूपी जाएंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस तरह हमारी जांच में साफ हो जाता है कि 2012 की यूपी चुनावों की तारीखों को यूपी चुनाव  2022 का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement