scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लखनऊ मेट्रो टनल में नहीं लगे हैं बसपा की जीत के पोस्टर, फर्जी है ये तस्वीर

वायरल तस्वीर में एक मेट्रो टनल देखी जा सकती है, जिसकी दीवार पर बसपा के विज्ञापन के दो बोर्ड लगे हुए हैं. इस बोर्ड में एक लड़की की तस्वीर बनी है और साथ में लिखा है, “बसपा के कानूनराज से, महिलाएं सुरक्षित आज से.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे लखनऊ मेट्रो की टनल में अभी से आगामी बहुजन समाजवादी पार्टी सरकार के पोस्टर लग चुके हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह तस्वीर एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई गई है. दरअसल, यह एक ऐसा टेम्पलेट है जिसे डिजिटल विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल अलग-अलग तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो की टनल में अभी से "आगामी बहुजन समाजवादी पार्टी सरकार" के पोस्टर लग चुके हैं.   

Advertisement

वायरल तस्वीर में एक मेट्रो टनल देखी जा सकती है, जिसकी दीवार पर बसपा के विज्ञापन के दो बोर्ड लगे हुए हैं. इस बोर्ड में एक लड़की की तस्वीर बनी है और साथ में लिखा है, “बसपा के कानूनराज से, महिलाएं सुरक्षित आज से.” इस कथित विज्ञापन में लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का लोगो भी लगा हुआ है. 

एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं". फेसबुक पर भी यह पोस्ट काफी वायरल है. 

जहां कई लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसको सच मानकर शेयर कर रहे हैं. मिसाल के तौर पर एक यूजर ने लिखा, “बसपा का शासन महिलाओं के लिए शिक्षित और सुरक्षित राज. यूपी राज्य में बसपा कानून की सरकार का आग़ाज़ हो चुका है.”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह तस्वीर एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई गई है. दरअसल, यह एक ऐसा टेम्पलेट है जिसे डिजिटल विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लखनऊ मेट्रो के टनल में बसपा का ऐसा कोई पोस्टर नहीं लगा है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर यह तस्वीर हमें पिकबेस्ट नाम की एक वेबसाइट पर मिली. हमने पाया कि इस वेबसाइट पर टनल वाला हिस्सा तो वायरल तस्वीर जैसा ही दिख रहा है, लेकिन जिस हिस्से में बसपा का विज्ञापन लगा है, वो हिस्सा खाली है.

पिकबेस्ट एक ऐसी वेबसाइट है जहां विज्ञापनों के टेम्पलेट बिकते हैं. कुछ टेम्पलेट मुफ्त में भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. इन टेम्पलेट्स की मदद से कोई भी अपने मन मुताबिक विज्ञापन बना सकता है.

सर्च के दौरान हमनें पाया कि इसी टेम्पलेट को इस्तेमाल करके डायर परफ्यूम सहित कई ब्रांड्स के विज्ञापन बनाए गए हैं.

हमने जब बसपा के ऑफिस में फोन करके इस बारे में पूछा तो हमें बताया गया कि ऐसा कोई भी पोस्टर लखनऊ मेट्रो की टनल में नहीं लगाए गए हैं.  

हमने वायरल तस्वीर लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव को भी भेजी. उन्होंने भी कहा कि ऐसा पोस्टर लखनऊ मेट्रो की किसी टनल में नहीं लगा है.

साफ तौर पर लखनऊ मेट्रो टनल में बसपा सरकार के पोस्टर लगने के दावे में सच्चाई नहीं है.  

द्धीश दत्ता का इनपुट

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement