scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूपी की सात साल पुरानी फोटो किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल

दिल्ली में 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की  पुलिस से हिंसक झड़प हुई. इसी बीच पुलिसकर्मियों पर हमला करते एक मोदी टी-शर्ट पहने व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में दिख रहे व्यक्ति‍ ने किसान बनकर आंदोलन को बदनाम करने के लिए पुलिस पर हमला किया, लेकिन उसकी मोदी टी-शर्ट से उसकी पहचान जाहिर हो रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये फोटो सात साल पुरानी है और उत्तर प्रदेश की है. 30 जून, 2014 को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़ते अपराध को लेकर अखि‍लेश यादव सरकार के खि‍लाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई थी.

दिल्ली में 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की पुलिस से हिंसक झड़प हुई. इसी बीच पुलिसकर्मियों पर हमला करते एक मोदी टी-शर्ट पहने व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

कई टि्वटर और फेसबुक यूजर इस तस्वीर को हिंदी अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं.  

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मोदी जी की फोटो गले में भाजपा का झंडा भाजपा वाला पुलिस को बहुत इज्जत दे रहा है. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता का पुलिस से व्यवहार कैसा रहता है देखिए. #अमित_शाह_इस्तीफा_दो #Amit_Shah_Go_Back #भाजपा_का_किसानों_पर_हमला.”

इसी तरह एक फेसबुक यूजर ने बांग्ला में कैप्शन के साथ ये तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति ने खुद को किसान के रूप में पेश किया और कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को बदनाम करने के लिए पुलिस पर हमला किया. लेकिन उसकी पहचान मोदी टी-शर्ट से की जा सकती है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश की है और करीब सात साल पुरानी है. इसका मौजूदा किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. ये तस्वीर 30 जून 2014 की है जब बीजेपी कार्यकर्ता राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी में पुलिस से भिड़ गए थे.

Advertisement

ऐसी कुछ पोस्ट के आर्काइव यहांयहां, और यहां देखे जा सकते हैं. 

वायरल तस्वीर का सच

रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि ये वायरल तस्वीर 2014 में कई मीडिया रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई है. ‘द टेलीग्राफ’ ने इस तस्वीर का क्रेडिट प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को दिया है.  इस फोटो का कैप्शन कहता है, “सोमवार को लखनऊ में विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी से भि‍ड़ता हुआ एक बीजेपी कार्यकर्ता. (पीटीआई).” 

खबरों के मुताबिक, 30 जून 2014 को विपक्षी दल बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था.

यही तस्वीर पिछले साल इस दावे के साथ वायरल हुई थी कि पश्चिम बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस पर हमला कर रहे हैं. तब फैक्ट चेक वेबसाइट बूमलाइव ने इसका खंडन किया था.

जाहिर है कि ये तस्वीर को गलत दावे के साथ मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement