scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूपी में रेपिस्ट को गोली मारने की दो साल पुरानी खबर गलत दावे के साथ वायरल

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह से सच नहीं है. ये मामला हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2019 का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
रामपुर में छह साल की एक बच्ची के बलात्कारी मोहम्मद नाजिल को पुलिस ने मार गिराया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये मामला हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2019 का है. रामपुर में छह साल की बच्ची का रेप और हत्या के आरोपी नाजिल को पुलिस मुठभेड़ में गोली जरूर लगी थी लेकिन वो सिर्फ घायल हुआ था. उसके मारे जाने वाला दावा गलत है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसके जरिये कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेखौफ होकर अपराधियों को सजा दे रहे हैं. पोस्ट में एक "ब्रेकिंग न्यूज" का स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा है कि देश में पहली बार यूपी पुलिस ने एक बलात्कारी को गोली मारी है. इसके साथ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये मामला रामपुर का है जहां जिले के एसपी अजयपाल शर्मा ने छह वर्ष की बच्ची के बलात्कारी मोहम्मद नाजिल को मार गिराया.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह से सच नहीं है. ये मामला हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2019 का है. 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी नाजिल को रामपुर पुलिस से मुठभेड़ में गोली जरूर लगी थी लेकिन वो सिर्फ घायल हुआ था. दोषी के मारे जाने वाला दावा गलत है.  

इस पोस्ट के कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, "यूपी में सर पे चुनाव है, लेकिन बाबा जी बेख़ौफ बल्ले बाजी कर रहे, जय योगीराज #रामपुर के SP अजयपाल शर्मा जी ने 6 वर्ष की बच्ची के बलात्कारी #मुहम्मद_नाज़िल को 3गोलियां मार कर 72 हूरों के पास पहुँचा दिया". फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट जमकर शेयर की जा रही है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

कैसे पता की सच्चाई?

Advertisement

न्यूज के स्क्रीनशॉट में लिखी बात को खोजने पर हमें "News1India" नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इसी चैनल के एक वीडियो में से वायरल स्क्रीनशॉट लिया गया है. 23 जून 2019 को अपलोड हुए इस वीडियो में घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामपुर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बलात्कार के अपराधी को गोली मारी. लेकिन इसके साथ ही वीडियो में ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने गोली मारकर रेपिस्ट को गिरफ्तार किया. पुलिस की इस कार्रवाई का श्रेय तत्कालीन रामपुर एसपी अजयपाल शर्मा को दिया जा रहा है.

ये मामला उस समय काफी चर्चा में आया था और इसको लेकर एसपी अजयपाल शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बीबीसी' और "द टाइम्स ऑफ़ इंडिया" की खबरों के अनुसार, मई 2019 में रामपुर में एक छह साल की बच्ची लापता हो गई थी. करीब डेढ़ महीने बाद जून में बच्ची का शव मिला और पता चला कि उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात भी सामने आई. मामले में पुलिस नाजिल नाम के एक आदमी को मुख्य अभियुक्त मान रही थी. नाजिल को पकड़ने गई पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई और उसकी टांगों में गोली लग गई. बाद में पुलिस ने नाजिल को हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया था. नाजिल ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

Advertisement

दिसंबर 2019 में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाजिल को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. घटना के बाद कुछ खबरों में ये बात जरूर आई थी कि यूपी में पहली बार पुलिस ने रेप के आरोपी को गोली मारी, लेकिन पुख्ता तौर पर इस बात को कह पाना मुश्किल है.

यहां हमारी पड़ताल में ये बात स्पष्ट हो जाती है कि यूपी के दो साल पुराने मामले को गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है. रेप के अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गोली जरूर लगी थी लेकिन उसकी मौत नहीं हुई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement