scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अमेरिकी सैनिकों के ये ताबूत नहीं हैं सुलेमानी के बदले के सबूत

दोनों देशों में इस तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं​ जिसमें कुछ सेना के जवान अमेरिकी झंडे में लिपटे ताबूत के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ईरान ने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला ले लिया है. पोस्ट इस ओर इशारा कर रही है कि उसमें दिख रहे ताबूत अमेरिकी सैनिकों के हैं जो कथित तौर पर ईरानी हमले में मारे गए हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सैनिकों के ताबूत की तस्वीरें तो दिखाती हैं कि हाल ही में ईरान के हमले में अमेरिकी सैनिक मारे गए.
सोशल मीडिया यूजर्स जैसे 'Sameer'
सच्चाई
तस्वीरें पुरानी हैं, इनका ईरान के हालिया हमले से कोई लेना- देना नहीं है.

Advertisement

हाल ही में बगदाद में एक अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे. इसके बाद बुधवार को इराक ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. ईरान के नेशनल मीडिया में दावा किया गया कि इस हमले में अमेरिका के 80 “आतंकी” मारे गए हैं. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “सब ठीक है” और ईरान के इस हमले में किसी अमेरिकी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

दोनों देशों में इस तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं​ जिसमें कुछ सेना के जवान अमेरिकी झंडे में लिपटे ताबूत के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ईरान ने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला ले लिया है. पोस्ट इस ओर इशारा कर रही है कि उसमें दिख रहे ताबूत अमेरिकी सैनिकों के हैं जो कथित तौर पर ईरानी हमले में मारे गए हैं.

Advertisement

viral_011120060639.jpg

वायरल पोस्ट में तस्वीरों के साथ ​कैप्शन में लिखा है, “ईरान ने जनरल सुलेमानी का बदला ले लिया, धर्म देखकर सपोर्ट करने वाले भक्त सदमे में हैं, जो कल सुलेमानी की मौत पर खुशियां मना रहे थे.”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही पोस्ट में किया जा रहा दावा झूठा है. अमेरिकी झंडे में लिपटे ताबूत की ये तस्वीरें कई साल पुरानी हैं और इनका इराक में अमेरिकी सेना पर हुए हमले से कोई लेना- देना नहीं है.

झूठे दावे के साथ यह पोस्ट फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हो रही है.

fb_posts_011120060845.jpg

पहली तस्वीर

रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि यह तस्वीर कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों की वेबसाइट पर मौजूद है. 2005 में प्रकाशित बीबीसी के एक लेख में एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “एक अनुरोध पर इराक से लौटने वाले अमेरिकी सैनिकों के ताबूतों की तस्वीरें सामने आईं.” इससे साबित होता है कि यह तस्वीर कम से कम 15 साल पुरानी है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख में इस फोटो के साथ तारीख नहीं दी है लेकिन तस्वीर य​ह दिखाती है कि ये ताबूत इराक में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के हैं जो  डेलावेयर में डोवर एयर बेस पर मौजूद हैं. इस लेख में फोटो क्रेडिट एएफपी एजेंसी को दिया गया है.

Advertisement

gates_011120061038.jpg

दूसरी तस्वीर

इंटरनेट पर सर्च करने पर यह तस्वीर हमें एक पाकिस्तानी वेबसाट Nation.com.pk. के एक लेख के साथ मिली. यह लेख 26 जून, 2011 को छपा है. इससे भी साबित होता है कि यह तस्वीर काफी पुरानी है और अमेरिका- ईरान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव से इसका कोई लेना- देना नहीं है.

us_military_011120061231.jpg

हमें यही तस्वीर 2014 में प्रकाशित एक लेख में मिली, जहां यह बिना क्रॉप किए ​इस्तेमाल ​की गई है.

in_ukraine_011120061346.jpg

हम यह पता नहीं कर सके कि यह तस्वीर वास्तव में कब और किस जगह खींची गई है, लेकिन इन खबरों के आधार पर इतना साफ है कि तस्वीरें पुरानी हैं और इनका मौजूदा अमेरिका- ईरान तनाव से कोई वास्ता नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement