
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है, जिसमें वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद होने पर तंज कस रहे हैं. इस ट्वीट में लिखा है, “मुझे बहुत खुशी है कि मेरे पास एक ट्विटर अकाउंट है. इसके जरिये मैं लाखों लोगों से जुड़ सकता हूं, अपनी भावनाएं और विचार व्यक्त कर सकता हूं. ये एहसास बहुत खास है कि सभी प्रमुख मीडिया संस्थान और दुनिया के शीर्ष नेता मेरा लिखा हुआ पढ़ते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोकर रखते हैं. ओह! ये कितना अद्भुत है!”
एक फेसबुक यूजर ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “ट्रोल लेवेल=एक्सपर्ट”.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर बराक ओबामा के नाम से जो ट्वीट वायरल है, वो किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. बराक ओबामा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
फेसबुक पर बहुत सारे लोग इस ट्वीट को बराक ओबामा का असली ट्वीट समझ कर शेयर कर रहे हैं.
क्या है सच्चाई
हमें बराक ओबामा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वायरल ट्वीट या उससे मिलता-जुलता कोई ट्वीट नहीं मिला. हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें ओबामा ने ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद होने पर उनका मजाक उड़ाया हो. अगर ऐसा होता तो सभी प्रमुख मीडिया वेबसाइट्स में इस बारे में खबर छपी होती.
हां, वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल पर हुई हिंसा पर जरूर ओबामा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी जिसे उनके 8 जनवरी के ट्वीट में देखा जा सकता है.
For those who are wondering why so much attention has been focused on the response of the Capitol Police to the Trump-inspired riots, here’s a data-driven article that provides some useful frame of reference. https://t.co/MAdlWGRd23
— Barack Obama (@BarackObama) January 8, 2021
एक गौर करने लायक बात ये है कि वायरल ट्वीट 9 जनवरी 2021 का है जबकि ओबामा ने 8 जनवरी 2021 के बाद से खबर लिखे जाने तक कोई ट्वीट ही नहीं किया है. आर्काइविंग वेबसाइट्स में भी हमें वायरल ट्वीट नहीं मिला.
ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड होने पर बोली थीं मिशेल
हां, बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने जरूर ट्रंप का अकाउंट बंद होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने 8 जनवरी को ट्विटर पर लिखा था, “अब वक्त आ गया है कि सिलिकॉन वैली की ये कंपनियां इस किस्म के वहशियाना व्यवहार को बर्दाश्त करना बंद करें, बल्कि इससे भी सख्त कदम उठाएं. उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस व्यक्ति पर प्रतिबंध लगा कर एक सही निर्णय लिया है ताकि तकनीक का इस्तेमाल लोगों को भड़काने के लिए न किया जा सके.” मिशेल का पूरा बयान नीचे पढ़ा जा सकता है.
— Michelle Obama (@MichelleObama) January 7, 2021
रेडिट के व्यंग्य पेज पर मिला ये ट्वीट
हमने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे ओबामा के कथित ट्वीट के नीचे कई जगह “Posted in r/PoliticalHumor by u/carrorphcarp” और ‘reddit’ लिखा हुआ है.
हमने पाया कि रेडिट वेबसाइट पर ‘PoliticalHumor’ नामका एक पेज है, जिसमें वायरल ट्वीट डाला गया था. यहां इस ट्वीट के ऊपर ‘fake tweet’ भी लिखा हुआ है.
इस पेज के बायो सेक्शन में लिखा है कि ये पेज अमेरिकी राजनीति और उससे संबंधित व्यंग्य पर आधारित है. राजनैतिक व्यंग्य करने वाले इस रेडिट के पेज पर डाले गए ओबामा के नकली ट्वीट को संभवत: कुछ लोगों ने पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया और बाद में इसे बहुत सारे लोग ओबामा का असली ट्वीट मान बैठे.
इससे पहले न्यूज वेबसाइट ‘यूएसए टुडे’ भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है.
पड़ताल से ये स्पष्ट है कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बैन होने पर उनका मजाक उड़ाने वाला बराक ओबामा का ट्वीट असली नहीं है. ओबामा ने इस किस्म का कोई बयान नहीं दिया है.