scorecardresearch
 

फैक्ट चेकः भारत पर ट्रंप का वो ‘बयान’ वायरल जो उन्होंने कभी दिया ही नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ दो दिनों के भारत दौरे पर हैं. सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्रंप का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ शाम को आगरा में ताजमहल के दीदार किए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ट्रंप ने कहा है कि उन्हें नरेंद्र मोदी पसंद है, लेकिन भारतीय नहीं.
Amethi Rae Bareli ki Kahani
सच्चाई
ट्रंप ने ऐसा नहीं कहा. उन्होंने बोला था कि भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को काफी पसंद करता हूं.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ दो दिनों के भारत दौरे पर हैं. सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर पीएम मोदी सहित हजारों लोगों ने ट्रंप का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ शाम को आगरा में ताजमहल के दीदार किए. इसी बीच सोशल मीडिया पर ट्रंप के नाम से एक बयान जमकर वायरल हो रहा है. एक पोस्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा है कि उन्हें नरेंद्र मोदी पसंद हैं,  लेकिन भारतीय नहीं.

1_022420090720.png

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ट्रंप के हवाले से वायरल हो रहा बयान भ्रामक है. दरअसल ट्रंप ने भारत आने से कुछ दिन पहले कहा था कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को काफी पसंद करता हूं.

Amethi Rae Bareli ki Kahani ” नाम के एक फेसबुक पेज पर इस भ्रामक पोस्ट को शेयर किया गया है. अभी तक 600 से भी ज्यादा लोग इस पोस्ट को शेयर कर चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

कुछ कीवर्ड की मदद से हमें ट्रंप का 19 फरवरी 2020 का एक वीडियो मिला. इस वीडियो में ट्रंप भारत के साथ ट्रेड डील की बात करते हुए बोल रहे हैं कि भारत ने अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, लेकिन वो प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करते हैं. ये बयान ट्रंप ने वाशिंगटन में दिया था. इस बयान में ट्रंप ने ये भी संकेत दिए थे कि आगामी भारत दौरे पर अमेरिका-भारत की बिजनेस डील होना संभव नहीं.

ट्रंप का ये बयान यहां सुना जा सकता है.

हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली, जिसमें ट्रंप की ओर से भारतीयों को पसंद नहीं करने के किसी बयान का जिक्र हो. अगर ट्रंप भारतीयों को न पसंद करने की बात बोलते तो वो मीडिया में जरूर रिपोर्ट होता.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement