scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अखिलेश यादव की रैली के इस वीडियो में जनता उन पर जूते-चप्पल नहीं, फूल-माला बरसा रही है

लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें कहा जा रहा है कि प्रचार के दौरान उन पर जनता ने जूते-चप्पल फेंके, लेकिन वीडियो में अखिलेश यादव की तरफ जो चीज फेंकी जा रही है वो जूते-चप्पल नहीं, बल्कि फूल-मालाएं हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कन्नौज में अखिलेश यादव पर जनता ने जूते-चप्पल फेंके.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में जूते-चप्पल नहीं बल्कि जनता अखिलेश यादव पर फूल-मालाएं फेंक रही है.

लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसके जरिए कहा गया है कि प्रचार के दौरान उन पर जनता ने जूते-चप्पल फेंके. वीडियो में दिखता है कि अखिलेश एक बस के ऊपर खड़े होकर जनता का अभिवादन कर रहे हैं और जनता उनकी तरफ कुछ फेंक रही है. अखिलेश के साथ एक महिला भी नजर आ रही हैं. वीडियो पर लिखा है ‘कन्नौज से लाइव’.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “कान्नौज.. टोटी चोर अखिलेश. का चप्पल जूता से स्वागत”. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

वीडियो को इसी कैप्शन के साथ यूजर्स फेसबुक पर भी शेयर कर रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में अखिलेश यादव की तरफ जो चीज फेंकी जा रही है वो जूते-चप्पल नहीं बल्कि फूल-मालाएं हैं.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल दावे के बारे में सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि अखिलेश यादव पर जनता ने जूते-चप्पल फेंके. हमने देखा कि वायरल वीडियो पर एक इंस्टाग्राम एकाउंट “vikashyadavauraiyawale” का नाम लिखा है. इस एकाउंट पर सर्च पर हमें ये वीडियो यहां 2 मई 2024 को अपलोड हुआ मिला. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

Advertisement

जब हमने वायरल वीडियो को स्लो मोशन में देखा तो पाया कि अखिलेश यादव की तरफ फूल और मालाएं फेंकी जा रही हैं, न कि जूते-चप्पल . नीचे दी गईं तस्वीरों में इन मालाओं को देखा जा सकता है. पूरे वीडियो में कहीं भी जूते-चप्पल नजर नहीं आ रहे हैं.

कब और कहां का है वीडियो?

वीडियो में “कन्नौज से लाइव” लिखा हुआ है, इस जानकारी के आधार पर खोजने पर हमें अखिलेश यादव के यूपी के कन्नौज में हुए रोड शो की खबरें मिलीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अप्रैल 2024 को अखिलेश यादव ने कन्नौज में रोड शो किया था. अखिलेश, कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

इस आधार पर हमने समाजवादी पार्टी का यूट्यूब चैनल देखा. हमें 27 अप्रैल 2024 का एक वीडियो मिला जिसमें अखिलेश के साथ वायरल वीडियो वाली महिला को देखा जा सकता है. इस वीडियो में महिला ने वही कपड़े पहने हैं जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है. 

वीडियो में 6:35 के मार्क पर अखिलेश यादव के भाषण से पता चलता है कि ये महिला औरैया जिले के बिधूना की विधायक रेखा वर्मा हैं. वीडियो के टाइटल के में बताया गया है कि ये भाषण अखिलेश ने रसूलाबाद कस्बे में दिया था. हमने वायरल वीडियो के बारे में विधायक रेखा वर्मा से बात की. उन्होंने भी यही कहा कि वीडियो 27 अप्रैल का है, और रसूलाबाद में हुए रोड शो का है. रसूलाबाद कस्बा, कन्नौज सीट में ही आता है. 

Advertisement

 

 

हमें अखिलेश यादव के इस रोड शो की कई ग्राउन्ड रिपोर्ट्स  भी मिलीं लेकिन किसी में भी में उन पर जूते-चप्पल से हमले की बात नहीं कही गई है.
 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement