scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: वीडियो में पिटने वाला शख्स राजस्थान के दौसा से बीजेपी उम्मीदवार नहीं

इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में लोगों के समूह को एक शख्स की पिटाई करते देखा जा सकता है. वीडियो के दावे के मुताबिक ये शख्स राजस्थान के दौसा जिले की बांदीकुई सीट से बीजेपी उम्मीदवार है. वीडियो में जो दिख रहा है, उससे लगता है कि किसी राजनीतिक दल की बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में झगड़ा हो जाता है.

Advertisement
X
वीडि‍यो स्‍क्रीनशॉट
वीडि‍यो स्‍क्रीनशॉट

Advertisement

राजस्थान में मतदान की तारीख 7 दिसंबर जैसे जैसे नजदीक आ रही है, यहां चुनाव प्रचार ज़ोर पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक दल और उनके नेता वोटरों को लुभाने के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे. चुनावी जंग सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी ज़ोर-शोर से लड़ी जा रही है. यहां तरह-तरह के मैसेज, तस्वीरें, वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिनमें तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं.  

इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में लोगों के समूह को एक शख्स की पिटाई करते देखा जा सकता है. वीडियो के दावे के मुताबिक ये शख्स राजस्थान के दौसा जिले की बांदीकुई सीट से बीजेपी उम्मीदवार है. वीडियो में जो दिख रहा है, उससे लगता है कि किसी राजनीतिक दल की बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में झगड़ा हो जाता है. देखते ही देखते माहौल हिंसक हो जाता है और कार्यकर्ता सफेद कुर्ते पाजामे वाले एक शख्स को पीटना शुरू कर देते हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो को फेसबुक यूजर शाहिद हुसैन ने शेयर किया था. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया- ‘राजस्थान बांदीकुई दौसा से बीजेपी प्रत्याशी रामकिशोर सैनी की जोरदार कुटाई...ज़रा सोचिए वोटिंग वाले दिन क्या करने वाली है.’ वीडियो को 4000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. साथ ही इसे मंगलवार से 40,000 से ज्यादा बार देखा चुका है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में जिस शख्स की पिटाई की जा रही है वो बीजेपी उम्मीदवार रामकिशोर सैनी नहीं बल्कि दौसा से कांग्रेस का कार्यकर्ता विश्वनाथ सैनी था. ये वीडियो अक्टूबर 2015 का है. दुर्भाग्य है कि विश्वनाथ सैनी का अभी कुछ दिन पहले ही निधन हुआ है.

इनटेल तकनीक से जब हमने इंटरनेट पर वीडियो को सर्च किया तो ऐसे कई रिजल्ट सामने आए जिनसे वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता विश्वनाथ सैनी बताया गया. हमें न्यूज़ 18 हिन्दी का यूट्यूब वीडियो मिला जिसमें इस पूरी घटना का हवाला दिया गया है. न्यूज़ 18 हिन्दी के मुताबिक, दौसा मे अक्टूबर 2015 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कुछ झड़प हुई थी और पार्टी कार्यकर्ता विश्वनाथ सैनी की पिटाई की गई थी.   

इंडिया टुडे ने बांदीकुई विधानसभा सीट से उम्मीदवार रामकिशोर सैनी से भी इस वीडियो को लेकर संपर्क किया. रामकिशोर सैनी ने हमें बताया कि वीडियो में जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत है. हमारे स्थानीय संवाददाता ने भी इस बात की पुष्टि की. संवाददाता के मुताबिक, ये घटना दौसा के होटल रावत पैलेस में घटी थी. होटल के मालिक मनोहर गुप्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कबूल किया कि कुछ साल पहले होटल में इस तरह की झड़प हुई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement