जबसे पंजाब चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं, सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को नशे का आदी बताते हुए ट्रोल किया जा रहा है. लोग मान के पुराने वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल उठा रहे हैं कि जब वो खुद ही नशे के इस कदर आदी हैं, तो फिर भला वो पंजाब को नशे की गिरफ्त से क्या बचाएंगे.
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त एक सिख पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो गया है. ये पुलिसवाला इतना ज्यादा नशे में लग रहा है कि जमीन से उठ भी नहीं पा रहा. पास ही शराब की एक बोतल पड़ी है. साथ ही, ‘नी लाके तीन पेग बलिये’ गाना बज रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि ये पंजाब पुलिसकर्मी है जो आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने के बाद इस हालत में पाया गया.
दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड नवीन जिंदल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “पंजाब में रुझान सामने आने लग गए हैं.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुराना है और साल 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन्हें रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें ये वीडियो ‘डेली पोस्ट इंडिया’ नाम की एक पंजाबी मीडिया कंपनी के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 1 अगस्त 2017 को पोस्ट किया गया था. इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि इस वीडिया का हालिया पंजाब चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
इस वीडियो को कई लोगों ने अप्रैल 2017 में भी शेयर किया था. इन वीडियोज में ‘नी लाके तीन पेग बलिये’ गाना गायब है और पंजाबी भाषा में बातचीत चल रही है. हमने ये वीडियो पंजाबी भाषा समझने वाले अपने एक साथी को भेजा. उन्होंने हमें वीडियो की बातों का सार बताया. वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, “खड़े हो, वो खड़ी है गाड़ी पीछे. जल्दी खड़े हो. दारू चेक करना.... रॉयल चैलेंजर है... बनाते रहो वीडियो.... भाईजी, डीएसपी आ गया है, खड़े हो जाओ जल्दी.”
हमें एक अन्य पंजाबी न्यूज वेबसाइट ‘रोजाना स्पोक्समैन’ का भी एक वीडियो मिला. इसमें बताया गया है कि पंजाब पुलिस का एक कॉन्स्टेबल नशे की हालत में पाया गया.
वर्दी में छुपे राज
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की वर्दी को ध्यान से देखा. उसके दोनों बाजुओं पर लाल-नीले स्ट्राइप्स हैं. साथ ही, सामने की तरफ जो बैज लगा है, उसमें दो तलवारों का एक डिजाइन है.
इसी तरह के डिजाइन वाली वर्दी की तस्वीर हमें पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर मिल गई. इस फोटो से तुलना करने पर साफ हो जाता है कि ये पुलिसकर्मी पंजाब का ही है.
वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की दोनों बाजुओं पर एक-एक धारी है. पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘लिस्ट सी’ के ‘सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल्स’ की वर्दी में दोनों बाजुओं पर एक धारी वाला चिह्न बना होता है. यानी, जब ये वीडियो बनाया गया, तब वीडियो में दिख रहा शख्स पंजाब पुलिस का एक कॉन्स्टेबल था.
साफ है कि एक पुराने वीडियो को अभी का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है.
( इनपुट संजना सक्सेना और यश मित्तल)