साबरकांठा जिले में एक बच्ची के साथ रेप का आरोप प्रवासी मजदूर पर लगने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के गुजरात से पलायन की रिपोर्ट आ रही हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि खचाखच भरी ट्रेन पर सवार होकर सैकड़ों लोग गुजरात छोड़ रहे हैं.
वीडियो के साथ संदेश में लिखा- “गुजरात कांड में रूम मालिक बोल रहा है कि रूम खाली करो, अभी आप वीडियो देख सकते हैं कितने परेशान हैं भाई लोग, कहां मर गए आई लव माई इंडिया वाले.”
वीडियो को इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक 16,000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये कि क्या वीडियो वाकई गुजरात छोड़ने वाले प्रवासी मजदूरों का हैं.इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को गलत पाया है. ये वीडियो असल में पश्चिम बंगाल का है गुजरात का नहीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहे हैं. जैसे ही ट्रेन आती है, यात्रियों में ट्रेन पर जल्दी चढ़ने के लिए धक्का मुक्की शुरू हो जाती है.
वीडियो में लोगों को बांग्ला में बात करते सुना जा सकता है. वीडियो से लिए गए एक ग्रैब (तस्वीर), जो फेसबुक पोस्ट पर भी देखा जा सकता है, की गूगल सर्च से असलियत जानने की कोशिश की गई तो दो रिजल्ट सामने आए.
एक रिजल्ट में पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रानाघाट स्टेशन से जुड़ा यूट्यूब वीडियो सामने आया. इस वीडियो को यू ट्यूब पर ESES न्यूज़ ने 24 सितंबर 2018 को अपलोड किया था.
ये यूट्यूब वीडियो ठीक वैसा ही है जैसा कि गुमराह करने वाले संदेश के साथ गुजरात का नाम लेकर अब ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि वीडियो को 22 सितंबर 2018 को रिकॉर्ड किया गया था. जब हमने “रानाघाट स्टेशन” कीवर्ड के साथ फेसबुक और यूट्यूब पर सर्च किया तो पाया कि इस वीडियो को कई यूजर्स ने पोस्ट किया. (https://www.facebook.com/search/str/ranaghat+station/keywords_blended_videos)
हमारे स्थानीय रिपोर्टर ने रेलवे अधिकारियों के साथ बात करने के बाद पुष्टि की कि दो हफ्ते पहले स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी थी. दरअसल उसी दिन रेलवे और पुलिस में भर्ती की परीक्षा थी.
(Source: वीडियो से लिया गया स्कीनग्रैब)
फोटो- विश्वजीत
हमारे रिपोर्टर ने स्टेशन से इसी एंगल से ली गई कुछ तस्वीरें भी भेजीं जिनसे पता चलता है वीडियो में दिखाया गया स्टेशन रानाघाट ही है.रानाघाट ईस्टर्न रेलवे के सियालदाह डिवीजन के तहत आता है. यहां के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रवि महापात्रा ने भी वीडियो के रानाघाट स्टेशन के होने की पुष्टि की.
महापात्रा ने बताया, ‘23 सितंबर 2018 को राज्य पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में आवेदक आए थे. ये वीडियो प्लेटफॉर्म नंबर 2 का है जहां रानाघाट सियालदाह लोकल ट्रेन आती है.’
इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम अपनी पड़ताल से इस नतीजे पर पहुंची कि जो वीडियो गुजरात से प्रवासी मजदूरों के पलायन का बता कर शेयर किया जा रहा है, वो असल में पश्चिम बंगाल का है.