scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर हमले का नहीं है ये वीडियो, झारखंड में हुई थी ये घटना  

वीडियो में एक सफेद रंग की कार नजर आ रही है, जिसे भीड़ ने घेर रखा है. भीड़ में शामिल कुछ लोग कार को लात मारकर और डंडे की मदद से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो यूपी का नहीं झारखंड के बोकारो शहर का है. वहां हाल ही में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कोडरमा के पूर्व बीजेपी सांसद डॉ. रविंद्र राय की गाड़ी पर हमला हुआ था.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि योगी सरकार के कामकाज से नाराज जनता ने यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को खदेड़ दिया.

Advertisement

वीडियो में एक सफेद रंग की कार नजर आ रही है, जिसे भीड़ ने घेर रखा है. भीड़ में शामिल कुछ लोग कार को लात मारकर और डंडे की मदद से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. किसी तरह ड्राइवर कार को मोड़ता है और कार वहां से जाने लगती है. इसके बाद कुछ लोग कार के पीछे भागने लगते हैं.  

ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो यूपी का है और कार में बैठे शख्स उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा हैं.

एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “#खदेड़ा_होई योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा..”.

हमने पाया कि ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि झारखंड का है. हाल ही में वहां ‘झारखंड कर्मचारी चयन आयोग’ की परीक्षाओं में भोजपुरी और मगही को शामिल करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने कोडरमा के पूर्व बीजेपी सांसद डॉ. रविंद्र राय की गाड़ी पर हमला कर दिया था.      

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो डॉ. रविंद्र राय के फेसबुक पेज पर मिला. उन्होंने इसे 30 जनवरी, 2022 को शेयर किया था. साथ ही लिखा था, “जो लोग कह रहे हैं कि मैं आंदोलन को बदनाम कर रहा हूँ उनके लिए यह वीडियो साझा कर रहा हूँ , अगर आज ड्राइवर ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो पता नहीं आज मैं आपके साथ यह साझा कर भी पाता या नहीं.”

 

   

 

इस घटना को लेकर कई टाइम्स ऑफ इंडिया और मीडिया रिपोर्ट छपी थीं.

रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 जनवरी को ‘झारखंडी भाषा संघर्ष समिति’ के सदस्य मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यह प्रदर्शन झारखंड सरकार द्वारा जिलास्तरीय नियुक्तियों में भोजपुरी और मगही भाषाओं को शामिल किए जाने के फैसले को लेकर किया जा रहा था.

इसी बीच वहां से रविंद्र राय की गाड़ी निकली, जो रांची से धनबाद जा रहे थे. रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया और भाषायी मुद्दे पर समर्थन देने की बात कहने लगे. साथ ही, उन्हें मानव श्रंखला के पास ले जाने लगे. उन्होंने जनता को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. उनके बॉडीगार्ड के साथ अभद्रता की गई, ड्राइवर को पीटा गया और उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया. बाद में उन्होंने इस घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

Advertisement

हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर हमले की बात लिखी हो.

इस मामले की पुष्टि के लिए हमने श्रीकांत शर्मा के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अंकुश त्रिपाठी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि श्रीकांत के साथ किसी किस्म की हिंसा की कोई घटना नहीं घटी है.

 (संजना सक्सेना के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement