होली के मौके पर हुड़दंग और जबरन रंग लगाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स, एक महिला को रंग लगाते नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो ये मामला होली के नाम पर महिला से छेड़छाड़ करने का है.
वीडियो में दिखाई देता है कि किसी रेस्टोरेंट में एक शख्स रंग से भरी थैली लिए हुआ आता है. इसके बाद ये शख्स एक व्यक्ति के साथ कुर्सी पर बैठी महिला को पीछे से जबरन रंग लगाने की कोशिश करता है. ये देखकर महिला, उसके साथ बैठा आदमी और वहां मौजूद पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति इस शख्स को पीटने लगते हैं. फिर इस शख्स को बचाने के लिए कुछ लोग आ जाते हैं.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक कंघी होली के नाम पर अनजान महिला का उत्पीड़न कर रहा था. फिर उस महिला और वहाँ मोजूद लोगों ने कंघी को जमकर पैला.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
एक कंघी होली के नाम पर अनजान महिला का उत्पीड़न कर रहा था..
— Wajidkhan (@realwajidkhan) March 25, 2024
फिर उस महिला और वहाँ मोजूद लोगों ने कंघी को जमकर पैला।। pic.twitter.com/4gvtOUC11f
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रही घटना असली नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें मशहूर रेस्लर ‘द ग्रेट खली’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला, जिसे वहां 24 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था. पोस्ट में जानकारी दी गई है कि इस वीडियो को ‘द ग्रेट खली ढाबा’ में शूट किया गया है और केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
वीडियो को खली के अकाउंट पर पिछले तीन दिनों में कई बार शेयर किया जा चुका है. इस पूरे वीडियो में पीछे रेसलिंग रिंग और दीवार पर टंगी खली की तस्वीर भी दिखाई देती है.
इस घटना की सच्चाई जानने के लिए हमने खली के दोस्त और वीडियो में महिला के साथ बैठे दिख रहे शख्स बलवान सिंह से बात की. उन्होंने हमें बताया कि ये घटना असली नहीं है. उन्होंने कहा, “ये वीडियो हमने एक सीख देने के उद्देश से बनाई थी कि होली के अवसर पर किसी अनजान व्यक्ति को जबरन रंग लगाना गलत है.”
हमें खली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बलवान और वीडियो में दिख रही महिला के ऐसे और भी नाटकीय वीडियोज मिले.
खली अपने अकाउंट पर अक्सर ऐसी अजीबोगरीब वीडियो डालते रहते हैं. ये वीडियो अमूमन वायरल होते हैं और इन पर हजारों की तादाद में कमेंट्स आते हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो को आप यहां और यहां देख सकते हैं.
खली पिछले कुछ सालों से अपना ये रेस्टोरेंट हरियाणा के करनाल में चला रहे हैं. इसमें एक रेसलिंग रिंग भी बनाई गई है जिसमें अक्सर पहलवान कुश्ती करते हैं. साफ है एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.