scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: धूं-धूं करके जलती कारों का ये वीडियो लॉस एंजिल्स का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग का है. जिसमें कई अभी तक कम-से-कम से 24 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जलती कारों का ये वीडियो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग का है.
Social media users
सच्चाई
ये अमेरिका का नहीं बल्कि नवंबर 2024 का लेबनान का वीडियो है. हालांकि, लॉस एंजिल्स में लगी आग से भी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं.

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग में अभी तक कम से कम से 24 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दर्जनों कारों के बीच कुछ कारें धूं-धूं कर जलते दिख रही हैं.

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका का है जहां लगी आग से ये कारें भी जल गईं. साथ ही वायरल पोस्ट में ये भी लिखा है कि अमेरिका ने फिलिस्तीन को जहन्नम बनाने की धमकी दी थी लेकिन अल्लाह ने अब अमेरिका का एक शहर ही बर्बाद कर दिया.

इस दावे के साथ वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये अमेरिका का नहीं बल्कि नवंबर 2024 का लेबनान का वीडियो है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये अरबी भाषा में छपी कई खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला. 9 नवंबर 2024 की इन रिपोर्ट्स और पोस्ट्स में वीडियो को लेबनान की राजधानी बेरूत का बताया गया है.

Advertisement

इसके बाद कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो को लेकर उस समय छपी कई और खबरें मिल गईं. मीडिया संस्थान ‘Arab News’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये आग बेरूत के हमरा इलाके में स्थित एक पार्किंग एरिया में लगी थी जिसमें कई कारें जल गई थीं. ये आग एक जनरेटर में धमाका होने की वजह से लगी थी. एक रेडिट पोस्ट की मदद से हमने बेरूत की उस जगह का भी पता लगा लिया जहां पर ये आग लगी थी.

इस तरह ये बात साफ हो जाती है कि इस वीडियो का लॉस एंजिल्स की आग से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, लॉस एंजिल्स में लगी आग में भी कई कारें और गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं जिसकी एक तस्वीर इस खबर में देखी जा सकती है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement