scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना कर रहीं कांग्रेस नेता डॉली शर्मा को बताया जा रहा मेनका गांधी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर रही हैं. ये महिला कांग्रेस नेता डॉली शर्मा है लेकिन इन्हें मेनका गांधी बताया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भाजपा नेता मेनका गांधी ने एक वीडियो के जरिये कोविड काल में मचे त्राहिमाम को लेकर अपनी पार्टी और पीएम मोदी की आलोचना की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
मेनका गांधी के नाम पर जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें दिख रहीं महिला गाजियाबाद से लोकसभा प्रत्याशी रह चुकीं कांग्रेस नेता डॉली शर्मा हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वीडियो में दिख रहीं एक महिला रुंधे हुए गले से आक्रामक अंदाज में कह रही हैं कि पैनडेमिक के दौरान मौजूदा सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही है. वीडियो पर लिखा हुआ है, ‘भाजपा सांसद श्रीमती मेनका गांधी जी की आंसू भरी हृदय द्रावक व्यथा सुनिये’.

Advertisement

तीन मिनट 31 सेकंड लंबे इस वीडियो में एक महिला कह रही है, “इतना कुर्सी का लालच 36 साल की उम्र में मैंने नहीं देखा. इतना अंधा प्रधानमंत्री, इतना अंधा गृहमंत्री, इतना अंधा स्वास्थ्य मंत्री. आप ऊपर से नीचे तक फेल हो चुके हैं. आज बंगाल में दीदी को हराना जरूरी है, दीदी-ओ-दीदी करना जरूरी है, लेकिन देश की जनता मर रही है, उसको जिंदा रखना जरूरी नहीं है आपके लिए. जिनके मां-बाप मर गए, वो याद रखेगा इस कोरोना काल को.”  

इस वीडियो को लोग ‘#नही_चाहिए_भाजपा’ और ‘#ModiMadeDisaster’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेनका गांधी को सुनकर आप रोने लगेंगे.”  

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रही महिला मेनका गांधी नहीं बल्कि गाजियाबाद की कांग्रेस नेता डॉली शर्मा हैं.

Advertisement

फेसबुक और ट्विटर दोनों पर ही ये वीडियो मेनका गांधी के नाम पर काफी वायरल है. वीडियो शेयर करने वाले ऐसे ही एक फेसबुक पोस्ट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन पांच हजार लोग देख चुके थे.

क्या है सच्चाई

वीडियो में दिख रही महिला खुद को 36 साल का बता रही हैं, वहीं ‘माई नेता’ वेबसाइट के मुताबिक मेनका गांधी की उम्र 62 साल है.

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें कुलदीप शर्मा नाम के एक शख्स की ट्विटर पोस्ट मिली, जिसमें उसने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि इसमें दिख रही महिला कांग्रेस नेता डॉली शर्मा हैं.

कांग्रेस नेता डॉली शर्मा की फेसबुक वॉल पर हमें उसी वीडियो का लंबा वर्जन मिल गया, जिसका एक हिस्सा मेनका गांधी के नाम पर वायरल हो रहा है. 22 मिनट 54 सेकेंड लंबे इस लाइव वीडियो में वो हिस्सा 14 मिनट 10 सेकंड पर देखा जा सकता है.  

डाॅली शर्मा ने साल 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह से हार गई थीं.

अगर मेनका गांधी ने सचमुच कोविड काल के संदर्भ में भाजपा सरकार या पीएम मोदी की आलोचना की होती, तो इस बारे में सभी प्रमुख मीडिया वेबसाइट्स में खबर छपी होती. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.

Advertisement

पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि गाजियाबाद की कांग्रेस नेता डॉली शर्मा के वीडियो को मेनका गांधी के नाम से शेयर करते हुए भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement