scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दो परिवारों के बीच मारपीट का वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर वायरल

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो जिस घटना का है, वह सांप्रदायिक नहीं है. पीड़ित और आरोपी दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक वीडियो जिसमें हिंदू समुदाय के लोग मुस्लिम परिवार को बेरहमी से पीट रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय के हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो आदमी मिलकर एक आदमी को बेरहमी से डंडों से पीट रहे हैं. बुर्का पहने एक महिला पीड़ित को बचाने की कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए 'हिंदुत्व' और 'भारत की फासीवादी सरकार' की आलोचना कर रहे हैं.

ट्विटर हैंडल @akrmalqymy ने इस 44 सेकेंड के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देखिए कैसे आज भारत में चरमपंथी इस परिवार को बेरहमी से पीट रहे हैं भारत में फासिस्ट सरकार के संरक्षण में मुसलमान मारे जा रहे हैं हिंदुत्व की विचारधारा दुनिया के लिए बहुत खतरनाक है.'

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो जिस घटना का है, वह सांप्रदायिक नहीं है. पीड़ित और आरोपी दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं.

Advertisement

यह पोस्ट फेसबुक पर भी वायरल हो रही है. पोस्ट का आर्काइव्ड यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स काटकर हमने इनविड टूल की मदद से रिवर्स सर्च किया और पाया कि प्रशांत शुक्ला नाम के पत्रकार ने यही वीडियो 6 जुलाई को ट्वीट किया था. उनका कहना था कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का है.

प्रशांत के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में सिद्धार्थनगर पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि यह घटना सांप्रदायिक नहीं है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना 6 जुलाई को सिद्धार्थनगर के इटवा बाजार की है, जहां एजाज नाम के एक व्यक्ति और उसके परिवार को कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीटा था. वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है, वह एजाज के ही परिवार का है. पुलिस रिकॉर्ड में आरोपियों के नाम इस्तेखार, अनवर राजा, मोहम्मद कलीम और हलीम दर्ज हैं यानी आरोपी भी मुस्लिम हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित पक्ष के बच्चों के बीच झगड़े के बाद मारपीट की यह घटना हुई. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था. पत्रकार प्रशांत ने भी एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें एजाज उन लोगों के नाम बताते हुए नजर आ रहे हैं जिन्होंने उनकी और उनके परिवार की पिटाई की थी.

न्यूज वेबसाइट Jagran ने भी इस घटना के बारे में खबर प्रकाशित की थी.

इस तरह ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. इस घटना में पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय से थे और यह घटना सांप्रदायिक नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement