scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ट्रेन में आग लगने की खबर से मचे हड़कंप का वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ शेयर

आजतक की जांच में पता चला कि यह वीडियो जुलाई, 2023 का है, जब हरिद्वार के पास एक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि, यह हादसा टल गया था और इसमें किसी की जान नहीं गई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में एक हालिया ट्रेन हादसा देखा जा सकता है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो जुलाई, 2023 का है, जब हरिद्वार के पास एक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई थी. हादसा टल गया था और इसमें किसी की जान नहीं गई थी.

रेलवे ब्रिज पर खड़ी ट्रेन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि देश में एक और रेल हादसा हो गया है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है.

Advertisement

वीडियो में दिख रही ट्रेन जिस ब्रिज पर खड़ी है, वो किसी नदी के ऊपर बना है और बेहद संकरा है. आपाधापी के माहौल में लोग ट्रेन से बाहर निकल रहे हैं और किसी तरह संभलकर ब्रिज के किनारे पर चलते हुए दूसरी तरफ जाने की कोशिश रहे हैं. कुछ लोगों को अपना बैग नीचे पानी में फेंकते हुए भी देखा जा सकता है. ट्रेन के आसपास धुआं उठ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है और चीख-पुकार की आवाज आ रही है.

इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है. इनमें से एक पोस्ट को तीन लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग यात्रियों के लिए दुआ कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ वायरल पोस्ट्स का‌ आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक की जांच में पता चला कि यह वीडियो जुलाई, 2023 का है, जब हरिद्वार के पास एक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि, यह हादसा टल गया था और इसमें किसी की जान नहीं गई थी.

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें 23 जुलाई 2023 की 'ईटीवी भारत' की एक खबर मिली. इस खबर में वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो व ट्रेन की कुछ तस्वीरें मौजूद हैं.  

खबर में बताया गया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार से थोड़ी दूरी पर स्थित रायसी रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों में दहशत तब और बढ़ गई जब ट्रेन को बाणगंगा नदी के पुल पर रोक दिया गया.

इसके बाद यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतरने लगे और पुल के किनारों पर चलते हुए वहां से निकलने की कोशिश करते नजर आए. खबर के अनुसार, हुआ ये था कि किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी थी, जिसके बाद उसके ब्रेक जाम हो गए और पहियों से धुआं उठने लगा. ट्रेन में बैठे यात्रियों को लगा कि आग लग गई है और वो ट्रेन छोड़कर भागने लगे.

Advertisement

पुल पर ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही थी. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और ब्रेक ठीक करके ट्रेन को आगे रवाना किया गया था. खबर में बताया गया है कि घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली थी.

इस मामले को लेकर उस समय "एनडीटीवी" और "अमर उजाला" सहित कई और भी कई न्यूज वेबसाइट्स में खबरें छपी थीं. कुछ खबरों में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि घटना में किसी की भी जान नहीं गई थी. अन्य किसी रिपोर्ट में भी जान जाने की बात नहीं लिखी है.

कुछ दिनों पहले भी ट्रेन हादसे के एक वीडियो के साथ कुछ ऐसा ही भ्रामक दावा वायरल हुआ था. उस वीडियो में भी कैप्शन में लिखा था, "एक और हादसा पता नहीं कितने लोगों की जान गई होगी". ट्रेन हादसे का यह वीडियो इंडोनेशिया का था और उसमें भी किसी की जान नहीं गई थी. आजतक फैक्ट चेक ने उसका भी फैक्ट चेक किया था.

संभवत: इस तरह के वीडियो ओडिशा में हुए बालासोर ट्रेन हादसे के बाद से शेयर होने शुरू हुए हैं. इसी संदर्भ में वीडियो के साथ लिखा जाता है कि एक और हादसा हो गया. इस कैप्शन के साथ कई और भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अमूमन कोई बड़ी घटना हो जाने के बाद कुछ लोग लाइक और शेयर जुटाने के लिए ऐसा करते हैं.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement