scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पेट्रोल के दाम को लेकर वायरल हो रहा पीएम मोदी का ये वीडियो फर्जी है

वीडियो में मोदी एक व्यक्ति से कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मराठी भाषा में बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि हरिभाऊ नाम का एक व्यक्ति मोदी से पेट्रोल के दामों को लेकर कुछ पूछने की कोशिश करता है, लेकिन मोदी उसे रोक कर बिठा देते हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी से पेट्रोल के दामों को लेकर कुछ पूछने की तो उन्होंने उसे बैठने को कह दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो में व्यक्ति पीएम मोदी से कुछ और बोल रहा है. पेट्रोल के दाम वाला हिस्सा किसी और की आवाज में है जिसे वीडियो में अलग से जोड़ा गया है.

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम लगभग 87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, वहीं डीजल के दाम 77 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गए हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में मोदी एक व्यक्ति से कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मराठी भाषा में बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि हरिभाऊ नाम का एक व्यक्ति मोदी से पेट्रोल के दामों को लेकर कुछ पूछने की कोशिश करता है, लेकिन मोदी उसे रोक कर बिठा देते हैं. वीडियो के साथ तंज करते हुए दावा किया गया है कि जैसे ही हरिभाऊ ने पेट्रोल के दाम के बारे में पूछा, मोदी ने उसे बैठा दिया.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो में व्यक्ति मोदी से कुछ और बोल रहा है. पेट्रोल के दाम वाला हिस्सा किसी और की आवाज है और इसे वीडियो में अलग से जोड़ा गया है.

फेसबुक  पर ये भ्रामक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने इसे शेयर किया है. कुछ लोगों ने इस वीडियो को मौज-मस्ती के लिए पोस्ट किया है, लेकिन कुछ यूजर्स इसे सच भी मान रहे हैं .वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां  देखा जा सकता है.

Advertisement

क्या है सच्चाई?

कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें एक वीडियो मिला जिसे 'PMO INDIA' ने अपने यूट्यूब चैनल पर 29 मई 2018 को अपलोड किया था. इस वीडियो को सुनने से पता चलता है कि वायरल वीडियो यहीं से उठाया गया है. यूट्यूब वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे थे. यूट्यूब वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 19.20 मिनट के बाद से शुरू होता है जब मोदी महाराष्ट्र के नासिक के एक व्यक्ति से मराठी में बात करना शुरू करते हैं. बातचीत का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है:

मोदी- हरिभाऊ, हरिभाऊ बोलो कैसे हो

हरिभाऊ खड़े हो कर बोलते हैं- नमस्ते सर

मोदी- नमस्ते, कैसे हो

हरिभाऊ- ठीक हूं सर

मोदी- बैठो बैठो (बैठ कर बात करो)

हरिभाऊ बैठ जाते हैं और फिर मोदी उनसे बोलते हैं, "हां बताइये". इसके बाद हरिभाऊ मोदी को बताना शुरू कर देते हैं कि कैसे उन्हें मुद्रा योजना से लाभ हुआ.

इस बातचीत से साफ हो जाता है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसमें पेट्रोल वाली बात अलग से जोड़ी गई है. 'PMO INDIA' के इस वीडियो में पूरी बातचीत यहां सुनी जा सकती है.

Advertisement

उस समय 'ABP MAJHA' ने भी हरिभाऊ और मोदी के इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया था. यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो फर्जी है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें किसी और व्यक्ति की आवाज डाल दी गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement