scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: चलती कार से चेन छीनते लुटेरों का ये वीडियो यूपी का नहीं, तमिलनाडु का है

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "जंगल राज यूपी!! राह चलती महिला से डाकू चेन छीन कर फरार! अब कहां है तड़ीपार? जो कहते थे गहनों से लदी औरत भी सुरक्षित होगी?" आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मई 2023 में हुई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है जहां कुछ कार सवारों ने एक राह चलती महिला की चेन छीनने की कोशिश की. इससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो कुछ दूर घिसटती चली गईं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मई 2023 में हुई थी.

राह चलती महिला से चेन छीनने की कोशिश करते कुछ कार सवार लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस घटना को उत्तर प्रदेश का बताते हुए राज्य में जंगलराज होने की बात कह रहे हैं और वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में सलवार-कुर्ता पहने हुए एक महिला किसी सड़क पर चलती दिखती है. चंद सेकंड बाद ही पीछे से एक कार आती है,​ जिसमें आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति अपना हाथ महिला की गरदन के पास ले जाता है. ऐसा लगता है कि वो कुछ खींचने की कोशिश कर रहा है. इस आपाधापी में महिला कुछ दूर घिसटती है और फिर गिर जाती है.

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "जंगल राज यूपी!! राह चलती महिला से डाकू चेन छीन कर फरार! अब कहां है तड़ीपार? जो कहते थे गहनों से लदी औरत भी सुरक्षित होगी?"  

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि साल 2021 में गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश अब इतना सुरक्षित है कि यहां 16 साल की लड़की भी गहने लादकर रात के 12 बजे स्कूटी से सफर कर सकती है.

Advertisement

कई लोग वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी को असुरक्षित बता रहे हैं और प्रदेश की पुलिस को टैग करते हुए और इस मामले में एक्शन लेने की गुजारिश कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग तंज कस रहे हैं कि ( https://x.com/Kamrangame79805/status/1795175347127754765 ) यूपी में महिलाएं रात में तो क्या, दिन में भी सुरक्षित नहीं हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मई 2023 में हुई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग कह रहे हैं कि ये घटना तमिलनाडु में हुई थी.

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो एएनआई के 16 मई, 2023 के एक ट्वीट में मिला. यहां बताया गया है कि ये घटना तमिलनाडु के कोयम्बटूर में हुई थी.

हमें इस घटना से संबंधित मई 2023 की 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट भी मिली. इसमें लिखा है कि वीडियो में लुटेरे जिस महिला की चेन खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, वो हुडको कॉलोनी की 33 वर्षीया कौशल्या हैं. हुडको कॉलोनी, तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर के पीलामेडु इलाके में है.  

कौशल्या अक्सर अपने पति राजकुमार के साथ हुडको कॉलोनी से जीवी रेसिडेंसी तक टहलने जाती थीं. हालांकि जब ये घटना हुई, उस वक्त वो अकेली थीं. जब लुटेरों ने चलती कार से उनकी चेन खींचने की कोशिश की, तो वो गिर गईं जिससे उन्हें चोटें आईं. हालांकि वो अपनी चेन बचाने में कामयाब रहीं.  

Advertisement

'द न्यूज मिनट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14 मई, 2023 की इस घटना के बाद कौशल्या ने सिंगनल्लूर पुलिस स्टेशन में ​शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने 16 मई, 2023 को अभिषेक और सक्थिवेल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से अभिषेक के खिलाफ चेन छीनने के कई पुराने मामले भी दर्ज थे.

हालांकि ये बात सही है कि उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ समय में चेन स्नेचिंग के कई मामले सामने आए हैं. यूपी में हुई ऐसी कुछ घटनाओं से संबंधित खबरें यहां, यहां और यहां पढ़ी जा सकती हैं.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement