scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: एनिमेशन को बताया जा रहा रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का है. इसे कई सारे लोग शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले का वीडियो है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये किसी असली युद्ध का वीडियो नहीं, सिर्फ एक एनिमेशन है.

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर भीषण मिसाइल हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का वीडियो है. कई लोग इसे ‘#StandWithUkraine’ और ‘#UkraineInvasion’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे रात के वक्त आसमान से मिसाइल हमला किया जा रहा हो. आसमान में कुछ जहाज भी दिख रहे हैं और उन जहाजों पर भी जमीन से ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. साथ ही, सायरन की आवाज भी सुनाई दे रही है. एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “ये बेहद दुख की बात है. अगर आप यूक्रेन में रहते हैं तो सुरक्षित रहें.”

 

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये किसी असली युद्ध का वीडियो नहीं, बल्कि एक एनिमेशन है. इसे बोरिस नाम के एक थ्री-डी एनिमेशन एक्सपर्ट ने बनाया था. बोरिस ने खुद ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रशियन सर्च इंजन यांडेक्स (Yandex) पर खोजा. ऐसा करने से हमें बोरिस नाम के एक शख्स की इंस्टाग्राम पोस्ट मिली. बोरिस ने 8 अक्टूबर, 2021 को ये वीडियो शेयर किया था.

Advertisement

 

 

बोरिस ने ठीक यही वीडियो 23 अक्टूबर, 2021 को अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला था. यहां उन्होंने वीडियो के साथ स्पैनिश भाषा में साफ तौर पर लिखा था कि ये उनका बनाया एक एनिमेशन है.

हमने वायरल वीडियो बोरिस को भेजा. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो उन्होंने सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया था. इसमें उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध को दर्शाया था. रूस-यूक्रेन युद्ध से इसका कुछ लेना-देना नहीं है.

यूक्रेन पर रूस का हमला तेज होता जा रहा है. 24 फरवरी को हुए हमले के कारण यूक्रेन में 137 लोगों की मौत हो गई.

ये युद्ध जबसे शुरू हुआ है, तबसे लगातार इससे जोड़ते हुए फर्जी और पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. हम ऐसे और भी कई वीडियोज की सच्चाई बता चुके हैं.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement