
एक पुलिसवाले और एक महिला के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें किसी फुटओवर ब्रिज पर एक महिला, एक पुलिसकर्मी को चप्पल से मारती हुई दिखती है. इसके बाद पुलिसवाला महिला को डंडे से मारने के लिए आगे बढ़ता है. महिला के साथ मौजूद एक आदमी, पुलिसवाले को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसवाला, महिला को तेजी से धक्का देकर गिरा देता है. वीडियो में कुछ लोग ये भी कहते हैं कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी है.
कुछ लोग इसे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुई हालिया घटना बता रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “एक पुलिसकर्मी द्वारा बच्चे के हाथ पर डंडा मारने के बाद हंगामा मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे के माता-पिता इस घटना पर भड़क गए और पुलिसकर्मी से बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर गुस्साई महिला ने पुलिसकर्मी को चप्पल मार दी, जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे धक्का दे दिया. लेकिन महिला भी पीछे नहीं हटी और लगातार दो-चार चप्पल और जड़ दीं.”
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि 2022 की है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की इस घटना में एक सिपाही और दो यात्रियों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें 2022 के कुछ फेसबुक पोस्ट्स में मिला. जाहिर है, ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं हो सकता.
कीवर्ड सर्च के जरिये हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस घटना को मार्च 2022 का बताया गया है. HW News Network की 2022 की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद है.
जागरण की 19 मार्च, 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में हुई थी. दरअसल, अरुण शर्मा नामक सिपाही रेलवे पुल से गुजर रहा था. इसी दौरान सामान हटाने को लेकर उनका वहां मौजूद कुछ यात्रियों से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी और महिला यात्री ने चप्पल से सिपाही की पिटाई कर दी.
उस वक्त एक एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए जीआरपी लखनऊ ने बताया था कि सामान उठाने व पहुंचाने को लेकर सिपाही अरुण कुमार शर्मा और बाराबंकी निवासी इरशाद के बीच टकराव हुआ था. वीडियो में दिख रही महिला, इरशाद के साथ थीं.
तत्कालीन चारबाग जीआरपी के एसएचओ के हवाले से कुछ खबरों में बताया गया है कि इस मामले में दोनों पक्षों को तत्काल जीआरपी पुलिस स्टेशन लाया गया था. लेकिन दोनों ने ही कहा था कि वे एक-दूसरे पर कोई मुकदमा नहीं करना चाहते हैं. इसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई थी और मामले को रफा-दफा कर दिया गया था. हालांकि सिपाही की इस हरकत पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को निर्देश दिया गया था.
साफ है, 2022 में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सिपाही और यात्री के बीच हुई हाथापाई को लोग हालिया घटना बताकर शेयर कर रहे हैं.