scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ओपी राजभर को रोते दिखाता ये वीडियो चुनाव में हुई उनके बेटे की हार के बाद का नहीं है 

बिलख-बिलख कर रोते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो, लोकसभा चुनावों में घोसी सीट से अरविंद को मिली हार के बाद का है. ओपी राजभर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि घोसी लोकसभा सीट से अरविंद राजभर की हार के बाद वो और उनके पिता ओपी राजभर फूट-फूटकर रो रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो अप्रैल 2024 का है जब ओपी राजभर की मां जितना देवी का निधन हो गया था.

बिलख-बिलख कर रोते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो, लोकसभा चुनावों में घोसी सीट से अरविंद को मिली हार के बाद का है. ओपी राजभर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में कुछ लोग ओपी राजभर और अरविंद को सांत्वना देते और चुप कराते दिख रहे हैं. वीडियो पर लिखा है, "हार बर्दाश्त नहीं हो रही मरत बाए सार ओपी राजभर."    
 
 

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "क्या हुआ पियरका चाचा?"  

कई लोग इस वीडियो को हालिया समझ रहे हैं और ओपी राजभर पर तंज कस रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Image preview

आजतक ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, अप्रैल 2024 का है जब ओपी राजभर की मां जितना देवी की मृत्यु हो गई थी. ओपी राजभर के बेटे अरुण  ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वाले कई लोग लिख रहे हैं कि ये वीडियो ओपी राजभर की मां के निधन के बाद का है. इसके अलावा, वीडियो में एक जगह '@sunitarajbhar48' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क भी नजर आ रहा है.

Advertisement

Image preview

इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें पता चला कि ये वीडियो, '@sunitarajbhar48' नाम के अकाउंट से 12 अप्रैल को शेयर किया गया था. यहां वीडियो पर लिखा है- 'मां को खोने दर्द नेताजी OP rajbhar'

दरअसल, 11 अप्रैल, 2024 को ओपी राजभर की मां जितना देवी का देहांत हो गया था.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस संबंध में 12 अप्रैल, 2024 को एक पोस्ट किया गया था. इसमें ओपी राजभर और अरविंद राजभर की तस्वीरें भी हैं. इनमें उन्होंने वायरल वीडियो जैसे ही कपड़े पहन रखे हैं.

हमने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो उनकी दादी की मृत्यु के बाद का है. उन्होंने आजतक को बताया, "विपक्ष के नेताओं में संवेदना नाम की कोई चीज नहीं बची है. वो मेरी दादी के निधन के बाद के पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव के संदर्भ में वायरल कर रहे हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाउंगा. ये वीडियो वाराणसी स्थित हमारे पैतृक गांव फत्तेहपुर खौदा का है."

साफ है, ओपी राजभर की मां की मृत्यु के बाद उनके रोने का वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है और लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement