आपने इतिहास की किताबों में पढ़ा होगा कि साइकिल का आविष्कार जर्मनी में 1817 में हुआ था. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों दावा ये किया जा रहा है कि इसका आविष्कार भारत में हुआ. सोशल मीडिया पर ये दावा करते हुए एक साइकिल सवार की मूर्ति का फोटो शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि ये तमिलनाडु के पंचवर्णस्वामी मंदिर की है.
फेसबुक पेज ‘हिंदुत्व से बढ़कर कोई धर्म नहीं"गौ गीता गंगा और गायत्री’ ने 15 नवंबर को एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा, “तमिलनाडु में पंचवर्णस्वामी मंदिर है. वहाँ यह मूर्ति 2000 वर्ष प्राचीन है, ऐसा वैज्ञानिकों का मानना है. जबकि साइकिल का अविष्कारकर्ता किसी और को मानकर श्रेय दिया जाता है. भारत के स्वर्णिम इतिहास की अनदेखी कर इसे सँपेरों और भिखारियों का देश बनाने का पाप किसने किया?”
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं, “यह पाप हमने किया इसमें कोई दो राय नहीं. लेकिन अब भारत की संस्कृती को जन जन तक पहुचाएंगे”. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.
फोटो में एक दीवार पर बेहद सुंदर नक्काशी की हुई है जिसमें एक शख्स फूल पौधों के बीच साइकिल चलाता नज़र आ रहा है. टोपी पहने इस शख्स के कान पर एक फूल भी लगा हुआ है. इसी तरह कई और फेसबुक यूजर्स ने भी यही फोटो डाल दावा किया है कि यह फोटो तमिलनाडु के पंचवर्णस्वामी मंदिर की है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि दरअसल ये फोटो भारत की है ही नहीं. वायरल फोटो इंडोनेशिया के एक द्वीप बाली के एक मंदिर की है. तमिलनाडु के मंदिर में एक साइकिल सवार की 2000 साल पुरानी मूर्ति की बात इससे पहले भी गलत पाई गई थी.
पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल फोटो को रिवर्स सर्च किया तो पाया कि दरअसल साइकिल सवार का जो फोटो वायरल है, वह बाली के ‘पूरा मेडुवे करंग’ मंदिर का है. ट्रिपसैवी और बाली लोकल गाइड जैसी कई वेबसाइट पर यह फोटो देखी जा सकती है.
किसकी है ये मूर्ति?
इंटरनेट पर इस मंदिर के बारे में और ढूंढ़ने से हमें पता चला कि ये मूर्ति एक डच कलाकार की बताई जाती है जो साइकिल पर घूमने के लिए 1904 में बाली गया था. लोनली प्लैनेट पर इसके बारे में पढ़ा जा सकता है.
पंचवर्णस्वामी मंदिर में भी है एक साइकिल सवार की मूर्ति
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के पास भगवान शिव का एक बड़ा मंदिर है जिसे पंचवर्णस्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है. इंटरनेट पर कुछ रिपोर्ट जैसे कि द हिंदू की रिपोर्ट में लिखा गया है कि मंदिर में एक साइकिल सवार की मूर्ति है. लेकिन ये मूर्ति वायरल पोस्ट के फोटो से काफी अलग है. कहा जाता है कि पंचवर्णस्वामी मंदिर को चोल राजवंश ने बनाया था. ये भी माना जाता है कि 1920 के दशक में मंदिर को जब दुरुस्त करने का काम हुआ, तब साइकिल सवार की मूर्ति को बनाया गया होगा. smhoaxslayer जैसी कई वेबसाइट ने पंचवर्णस्वामी मंदिर में दो हजार साल पहले साइकिल सवार की मूर्ति होने की बात को गलत बताया है.
कब ईजाद हुई साइकिल?
इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं, जैसे कि बायसाइकिल हिस्ट्री और हिस्ट्री.कॉम जिसपर साफ लिखा है कि साइकिल का आविष्कार 1817 में कार्ल वॉन ड्रेस ने किया था. बिना पैडल और चेन के इस साइकिल को सड़क पर खुद ही दौड़ाना पड़ता था.
तो जाहिर है कि वायरल फोटो भारत का नहीं, इंडोनेशिया के बाली का है. साइकिल का ईजाद 1817 में हुआ था और 2000 साल पुराने मंदिर में साइकिल सवार की मूर्ति की बात भी सही नहीं है.