scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर में मौजूद महिला और पुरुष नहीं हैं कमला हैरिस के माता-पिता

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहे महिला और पुरुष, कमला हैरिस के माता-पिता नहीं हैं. वे दोनों सुनील पारुलकर और रोहिणी पारुलकर हैं, जो अमेरिका में रहते हैं और समाजसेवा से जुड़े हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस तस्वीर में मौजूद महिला-पुरुष डेमोक्रेटिक पार्टी से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के माता-पिता हैं, जो कि अमेरिकी नहीं हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तस्वीर में कमला हैरिस के साथ उनके माता-पिता नहीं, बल्कि सुनील और रोहिणी पारुलकर हैं जो अमेरिका में समाजसेवा से जुड़े हैं. हालांकि, कमला की पहचान को लेकर अमेरिका में बहस छिड़ी हुई है.

Advertisement

जैसे-जैसे अमेरिका में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस पर तंज कसते हुए कहा, 'भारत के लोग कमला से ज्यादा मेरा समर्थन करते हैं!'

इस बीच सोशल मीडिया पर कमला हैरिस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे एक महिला और एक पुरुष के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रहे महिला और पुरुष कमला के माता-पिता हैं.

image-2_081620113647.png

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहे महिला और पुरुष, कमला हैरिस के माता-पिता नहीं हैं. वे दोनों सुनील पारुलकर और रोहिणी पारुलकर हैं, जो अमेरिका में रहते हैं और समाजसेवा से जुड़े हैं.

Advertisement

वायरल तस्वीर में फोटो के ऊपर लिखा है, 'ये कमला हैरिस के माता-पिता हैं. उनके पिता जमाइका के हैं और मां भारतीय हैं. तो आखिर किस लिहाज से कमला खुद को ‘अफ्रीकी अमेरिकन’ कहती हैं?'

तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद है, 'झूठ बोलना और नस्ल के आधार पर भेदभाव करना कहां तक सही है? डेमोक्रैट पार्टी के लोग हर दिन ऐसा करते हैं. कमला हैरिस को पहली भारतीय महिला यूएस सीनेटर चुना गया था. इतने बड़े-बड़े झूठ बोल कर ये लोग आसानी से कैसे बच जाते हैं?'

फेसबुक पर बहुत सारे लोग इस तरह के दावे कर रहे हैं.

दावे की पड़ताल

हमने वायरल तस्वीर को इंटरनेट पर रिवर्स सर्च किया, तो हमें साल 2016 की एक रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली.

चैरिटी इवेंट से जुड़ी इस खबर में लगी फोटो के साथ कैप्शन है, 'साल 2016 में आयोजित ‘प्रथम गाला’ कार्यक्रम में खींची गई इस फोटो में कमला हैरिस (बीच में) अपने सहयोगियों सुनील पारुलकर (बाएं) और रोहिणी पारुलकर (दाएं) के साथ खड़ी हैं.'

हमने कीवर्ड सर्च की मदद से सुनील और रोहिणी पारुलकर के बारे में जानकारी जुटाई. हमें पता लगा कि वे यूएस के कैलिफॉर्निया में रहते हैं और प्रथम नाम की सामाजिक संस्था से जुड़े हैं.

Advertisement

इसके बाद हमने कमला के असली माता-पिता के बारे में खोजबीन की. हमने पाया कि कमला ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपनी मां डॉ श्यामला गोपालन हैरिस और बहन माया हैरिस के साथ एक फोटो शेयर की थी. कमला के पिता डोनाल्ड जे हैरिस स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके हैं.

डॉ श्यामला गोपालन हैरिस और डोनाल्ड जे हैरिस की तस्वीरों की तुलना, वायरल तस्वीर में दिख रही महिला और पुरुष से की जाए तो ये साफ हो जाता है कि इनमें कोई समानता नहीं है.

image-3_081620113613.jpg

एक और खास बात यह है कि साल 2009 में कमला की मां श्यामला की कैंसर से मृत्यु हो गई थी, जबकि वायरल फोटो साल 2016 की है.

पोस्ट में कही जा रही यह बात सच है कि कमला के पिता जमाइका से हैं और मां भारत से थीं. उन्हें ‘अफ्रीकी अमेरिकन’ कहना चाहिए या नहीं, इस पर अलग-अलग मत हैं. वेबसाइट वॉक्स के एक लेख के अनुसार, कमला की नस्लीय पहचान का मुद्दा काफी जटिल है. लिहाजा, हम इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते.

इससे पहले पॉलिटिफैक्ट और एएफपी वेबसाइट्स भी इस दावे से जुड़ा सच सामने ला चुकी हैं.

पड़ताल से ये बात स्पष्ट है कि वायरल फोटो में कमला हैरिस के साथ मौजूद महिला-पुरुष उनके माता-पिता नहीं हैं, बल्कि सुनील पारुलकर और रोहिणी पारुलकर हैं, जो अमेरिका के समाजसेवी हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement