scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सड़क पर मोरों का झुंड दिखाती ये तस्वीर है तकरीबन एक साल पुरानी

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें एक सड़क पर कई सारे मोर और अन्य पक्षी दिख रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लॉकडाउन में लोग घरों में बंद हुए तो ऊटी-कोयंबटूर रोड पर मोर सहित तमाम पक्षी सड़कों पर घूम रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह तस्वीर कोरोना फैलने के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

लॉकडाउन के चलते इंटरनेट पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर हो रहे हैं, जिनमें जंगली जानवर शहरों की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें एक सड़क पर कई सारे मोर और अन्य पक्षी दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर लॉकडाउन के दौरान ऊटी-कोयंबटूर रोड पर ली गई है.

1_042420104326.png

तस्वीर का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह तस्वीर कोरोना फैलने के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है.

इस तस्वीर को अभी का मानकर सोशल मीडिया पर हज़ारों लोगों ने शेयर किया है. कुछ लोग ये भी दावा कर रहे है कि ये तस्वीर चंडीगढ़ की है.

Advertisement

खोजने पर पता चला पिछले साल सितंबर में 'Discover Hare Krishna हरे कृष्ण ' नाम के एक पेज ने इस तस्वीर को पोस्ट किया था. इंस्टाग्राम पर भी एक यूजर ने इस तस्वीर को पिछले साल जून में पोस्ट किया था.

View this post on Instagram

Today morning national bird peacock with parrots. #birds #birdlovers #instagram #beautifull #sujaysays #sujay #parrots #peacock #insta #bhu #ecofriendlyliving #ecotourist #nature #natural

A post shared by Sujay Vikram Singh (@sujayvikram) on

ये बता पाना मुश्किल है कि ये तस्वीर कहां की है, लेकिन ये बात स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर लगभग एक साल पुरानी है और इसका लॉकडाउन कोई नाता नहीं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement