लॉकडाउन के चलते इंटरनेट पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर हो रहे हैं, जिनमें जंगली जानवर शहरों की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें एक सड़क पर कई सारे मोर और अन्य पक्षी दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर लॉकडाउन के दौरान ऊटी-कोयंबटूर रोड पर ली गई है.
तस्वीर का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई?
तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह तस्वीर कोरोना फैलने के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है.
इस तस्वीर को अभी का मानकर सोशल मीडिया पर हज़ारों लोगों ने शेयर किया है. कुछ लोग ये भी दावा कर रहे है कि ये तस्वीर चंडीगढ़ की है.
खोजने पर पता चला पिछले साल सितंबर में 'Discover Hare Krishna हरे कृष्ण ' नाम के एक पेज ने इस तस्वीर को पोस्ट किया था. इंस्टाग्राम पर भी एक यूजर ने इस तस्वीर को पिछले साल जून में पोस्ट किया था.
View this post on Instagram
ये बता पाना मुश्किल है कि ये तस्वीर कहां की है, लेकिन ये बात स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर लगभग एक साल पुरानी है और इसका लॉकडाउन कोई नाता नहीं.