scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पुलवामा का शहीद बता वायरल हुई ऑनर किलिंग में मारे गए युवक की तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक महिला की गोद में एक छोटा बच्चा है. उन दोनों के सामने एक बड़े से फ्रेम में एक आदमी की फोटो है जिसे वह बच्चा छूने की कोशिश करता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि बच्चा अपने पिता की फोटो देख रहा है जो पुलवामा हमले में मारे गए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पुलवामा हमले में शहीद पिता को निहारता उनका बेटा.
फेसबुक यूजर “स्त्री-Women” और अन्य
सच्चाई
बच्चा अपने दिवंगत पिता की ही तस्वीर देख रहा है लेकिन यह तस्वीर तेलंगाना के प्रणय कुमार की है​ जिनकी 2018 में ऑनर किलिंग हुई थी.

Advertisement

पिछले साल 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस 14 फरवरी को एक साल पूरा होने के मौके पर देश ने शहीद जवानों को श्रद्धां​जलि दी.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक महिला की गोद में एक छोटा बच्चा है. उन दोनों के सामने एक बड़े से फ्रेम में एक आदमी की फोटो है जिसे वह बच्चा छूने की कोशिश करता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि बच्चा अपने पिता की फोटो देख रहा है जो पुलवामा हमले में मारे गए थे.

fact_check_viral_021820082514.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि इस फोटो का पुलवामा हमले से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, वह बच्चा वाकई अपने दिवंगत पिता की ही फोटो देख रहा है, लेकिन वह शख्स पुलवामा का शहीद नहीं है. तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम प्रणय कुमार है जिनकी तेलंगाना में 2018 में एक ऑनर किलिंग की घटना में हत्या कर दी गई थी. प्रणय कुमार इस बच्चे के पिता हैं और बच्चे को गोद में लिए दिख रही महिला इस बच्चे की मां है.

Advertisement

फेसबुक पेज “स्त्री-Women ” ने इस भ्रामक पोस्ट को 11 फरवरी को शेयर किया है जिसे स्टोरी लिखे जाने तक 24000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और इसे 2000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है. कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने इस फोटो को गलत दावे के साथ शेयर किया है.

रिवर्स सर्च की मदद से हमें यह फोटो एक वीडियो में मिला. यह वीडियो वेरीफाइड तेलुगु यूट्यूब चैनल “Gup Chup Masthi ” का है. यह वीडियो प्रणय कुमार और अमृता के बेटे की पहली सालगिरह का है.

fact-check_021820082645.jpg

अमृता के पिता ने कथित तौर पर प्रणय की हत्या कर दी थी, क्योंकि वे प्रणय और ​अमृता की जाति अलग होने के कारण इस शादी से नाराज थे.

खबरों के मुताबिक, 14 सितंबर, 2018 को प्रणय की गर्भवती पत्नी के सामने ही प्रणय की हत्या कर दी गई थी. उस समय वे तेलंगाना के नलगोंडा जिले के अस्पताल से निकल रहे थे. उस समय यह घटना काफी चर्चित हुई थी.

30 जनवरी, 2019 को अमृता ने एक बच्चे को जन्म दिया. यूट्यूब वीडियो के मुताबिक, यह वायरल फोटो इस बच्चे के पहले जन्मदिन के महोत्सव का है.

फेसबुक पेज “Justice For Pranay ” ने भी 1 फरवरी, 2020 को यह फोटो पोस्ट की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement