
सोशल मीडिया पर 25 फरवरी 2021 को #Modi_job_do टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही बेरोजगारी का सवाल उठाने वाले और भी कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. तमाम युवा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया के जरिये नरेंद्र मोदी सरकार और अन्य राज्यों में बीजेपी की सरकारों को घेर रहे हैं. ‘#Modi_job_do’ हैशटैग का इस्तेमाल कर लाखों की संख्या में युवा प्रधानमंत्री से रोजगार की मांग कर रहे हैं.
इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में अक्षय कुमार हाथ में एक पोस्टर लिए खड़े दिख रहे हैं. पोस्टर पर "योगी जी रोज़गार दो" लिखा हुआ नज़र आ रहा है. इसी तरह की अक्षय कुमार की एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पोस्टर पर "मोदी जी रोजगार दो" लिखा दिख रहा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा, "लो भाइयो अब तो ये भी बोल दिए योगी जी को इनकी बात सुननी चाहिए, बहुत हुआ उत्तर प्रदेश के युवाओं पर बेरोजगारी की मार #yogiji_vacaancy_clearkariye #yogi_rojgar_do."
ये तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर काफी शेयर की जा रही हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि अक्षय कुमार की इन तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली तस्वीर में अक्षय कुमार जो पोस्टर लिए हुए हैं उस पर "DilSe Thankyou" लिखा दिख रहा है.
वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई
हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो पाया कि असली तस्वीर कई मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूद है. ‘मुंबई मिरर’ के आर्टिकल के मुताबिक, अक्षय कुमार ने यह तस्वीर कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहन देने के लिए पिछले साल अप्रैल 2020 में ट्विटर पर पोस्ट की थी. अक्षय कुमार ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “मेरे और मेरे परिवार की तरफ से... पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्सेज, NGO's, वालंटियर्स, गवर्नमेंट ऑफिसियल, वेंडर्स, बिल्डिंग के गार्ड्स को #DilSeThankYou”.
Name : Akshay Kumar
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2020
City : Mumbai
Mere aur mere parivaar ki taraf se...
Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou 🙏🏻 pic.twitter.com/N8dnb4Na63
उस समय PM मोदी ने भी कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहन दिया था, जिसके बाद अक्षय कुमार और अन्य सेलिब्रिटीज ने #DilSeThankyou काफी शेयर किया था.
पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि अक्षय कुमार की एक साल पुरानी तस्वीर में छेड़छाड़ करके उसे वायरल किया जा रहा है. (सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ)