
बांग्लादेश इस समय सांप्रदायिक नफरत की आग में जल रहा है. पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले हो रहे हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. इसी हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जमीन पर पड़े एक घायल व्यक्ति पर दो आदमी धारदार हथियार से लगातार वार कर रहे हैं. व्यक्ति को खून से लथपथ देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि यह घायल व्यक्ति जतिन साहा नाम का एक बांग्लादेशी हिंदू है जिसकी हाल ही में हुई हिंसा में हत्या कर दी गई.
इंडिया टुडे ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट आधा सच है. पिछले दिनों बांग्लादेश में हुई हिंसा में जतन साहा नाम के एक व्यक्ति की हत्या सचमुच हुई है, लेकिन इस वीडियो का जतन साहा की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो मई 2021 का और बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है.
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "बांग्लादेश में #जतिन_साहा की हत्या का वीडियो. हिंदुओं कैसा लगा यह देख कर? यह भविष्य है हमारा।यह बांग्लादेशी इस देश में गैरकानूनी रूप से रह रहे है जिनकी सहायता यहां के देशद्रोही करते है क्योंकि इनका उद्देश्य ये सब भारत के हिंदुओं के साथ करने है, तभी यहां CAA और NRC का विरोध किया."
जतन साहा की हत्या का वीडियो बताकर कई लोगों ने वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
कैसे पता की सच्चाई?
इन-विड टूल की मदद से वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें "Alivegore" नाम की एक वेबसाइट मिली. इस वेबसाइट पर वायरल वीडियो मौजूद था और साथ में घटना की जानकारी दी गई थी. यह जानकारी बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल "डेली बांग्लादेश" की एक खबर से उठाई गई थी.
इस खबर में भी वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम्स इस्तेमाल किए गए हैं. 20 मई 2021 को प्रकाशित हुई इस खबर के अनुसार, यह घटना ढाका के पल्लाबी इलाके में हुई थी जिसमें जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने सहीनुद्दीन नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने बांग्लादेश के एक पूर्व सांसद एमए अवल सहित कुछ अन्य को गिरफ्तार किया था. सहीनुद्दीन की हत्या उसके बच्चे के सामने हुई थी. उस समय वीडियो को लेकर बांग्लादेशी न्यूज चैनल "जमुना टीवी" ने भी खबर चलाई थी.
इसके साथ ही, आज बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने भी वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है. इस तरह यहां ये साबित हो जाता है कि यह वीडियो पांच महीने पुराना है जिसे बांग्लादेश में हो रही सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ा गया है. वीडियो बांग्लादेशी हिंदू जतन साहा की हत्या का नहीं है.
कैसे हुई जतन साहा की मौत?
बांग्लादेशी मीडिया हाउस "द डेली स्टार" की रिपोर्ट के मुताबिक, जतन साहा की हत्या 15 अक्टूबर को नोआखली के बेगमगंज में हुई थी जब उपद्रवियों ने हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाया था. जतन का एक 4 साल का लड़का है. जतन के परिवार वालों का कहना था कि 15 अक्टूबर को सैकड़ों लोगों ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया था. उस दौरान जतन इस्कॉन मंदिर में ही मौजूद थे और हमले में घायल हो गए थे. घायल होने के बाद जतन घर वापस आ गए लेकिन कुछ देर बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए दोबारा बाहर चले गए थे. हमलावरों ने उन्हें देख लिया और बुरी तरह पीटा जिसके बाद उनकी मौत हो गई.