scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जिस पोस्ट के जरिये राहुल गांधी पर लग रहा दोहरेपन का आरोप, वो पूरी सच्चाई नहीं बताती

देश में चुनावों के वक्त नेताओं का धार्मिक स्थलों का दौरा करना आम बात है. इस समय भी असम और केरल सहित पांच राज्यों में चुनावी हलचल है और नेताओं की मंदिर-मस्जिद पहुंचने की खबरें आ रही हैं. इसी के चलते सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी को मुस्लिम धर्मस्थल पर दिखाती तस्वीर केरल की है. वहीं जिस तस्वीर में राहुल हिंदू धर्मस्थल पर दिख रहे हैं वो असम की है. इससे राहुल गांधी के दोहरेपन का पता चलता है कि वे चुनाव में जगह देखकर अपना 'रंग' बदलते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
राहुल गांधी की जिस तस्वीर को केरल का बताया जा रहा है वो कर्नाटक की है जब 2018 में राहुल बेंगलुरु के हजरत तवाक्कल मस्तान शाह की दरगाह पहुंचे थे. इसके बाद वे अंजनेय स्वामी मंदिर भी गए थे. हालांकि, दूसरी तस्वीर 31 मार्च, 2021 को असम में ही खींची गई है.

देश में चुनावों के वक्त नेताओं का धार्मिक स्थलों का दौरा करना आम बात है. इस समय भी असम और केरल सहित पांच राज्यों में चुनावी हलचल है और नेताओं की मंदिर-मस्जिद पहुंचने की खबरें आ रही हैं. इसी के चलते सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की दो तस्वीरें वायरल होने लगी हैं.

Advertisement

पहली तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है कि राहुल किसी इस्लामिक धर्मस्थल पर मौजूद हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें एक हिंदू धर्मस्थल पर देखा जा सकता है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पहली तस्वीर केरल की है और दूसरी तस्वीर असम की. पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि ये तस्वीरें राहुल गांधी का दोहरापन दिखाती हैं और राहुल चुनाव में जगह को देखकर अपना 'रंग' बदल रहे हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट पूरी तरह से सच नहीं दिखाती. राहुल गांधी की जिस तस्वीर को केरल का बताया गया है वो दरअसल कर्नाटक की है जब 2018 में वे बेंगलुरु स्थित हजरत तवाक्कल मस्तान शाह की दरगाह पहुंचे थे. हालांकि, ये सच है कि दूसरी तस्वीर असम में ही खींची गई है.

Advertisement

इस पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर ये तस्वीरें भ्रामक जानकारी के साथ काफी वायरल हैं. वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

कैसे पता की सच्चाई?

इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'अमर उजाला' की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद थी. खबर के अनुसार ये फोटो 9 मई 2018 को ली गई थी जब राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान बेंगलुरु में तवाक्कल मस्तान की दरगाह गए थे. इसी दिन राहुल गांधी ने बेंगलुरु के अंजनेय स्वामी मंदिर के भी दर्शन किए थे. राहुल गांधी के इन धर्मस्थलों पर पहुंचने की जानकरी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी दी गई थी.

 

खोजने पर सामने आया कि ये तस्वीर असम के गुवाहटी के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर की है. चुनाव प्रचार के बीच आज (31 मार्च को) राहुल गांधी इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गए थे. वायरल तस्वीर सहित राहुल की इस मंदिर की कुछ अन्य तस्वीरें कांग्रेस ने भी ट्वीट की हैं.

हालांकि 27 मार्च को राहुल गांधी केरल के एरुमेली की वावर मस्जिद भी गए थे. इस दौरान उन्होंने एरुमेली के भगवान अय्यप्पा के मंदिर का भी दौरा किया था.

Advertisement

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि पोस्ट में आधा सच ही दिखाया जा रहा है. राहुल गांधी की तीन साल पुरानी कर्नाटक की तस्वीर को केरल का बताकर उन पर निशाना साधा गया है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement