scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: वायरल हो रही डिजिटल पासपोर्ट की यह तस्वीरें हैं झूठी

भारत सरकार जल्द ही ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू करने जा रही है. हालांकि ई-पासपोर्ट आने से पहले इससे संबंधित फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. फेसबुक पर डेबिट कार्ड जैसा दिखने वाले कार्ड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि अब भारतीयों को भी इस तरह के पासपोर्ट मिलेंगे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
डेबिट कार्ड की तरह नजर आएगा नया डिजिटल पासपोर्ट
फेसबुक पेज जैसे NAMO AGAIN
सच्चाई
भारत सरकार जल्द ही ई-पासपोर्ट ला रही है, लेकिन वायरल तस्वीरें एक इंजीनियर का कॉन्सेप्ट डिजाइन है. यह केवल एक आम नागरिक का सुझाव है, फाइनल डिजाइन नहीं है.

Advertisement

भारत सरकार जल्द ही ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू करने जा रही है. हालांकि ई-पासपोर्ट आने से पहले इससे संबंधित फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. फेसबुक पर डेबिट कार्ड जैसा दिखने वाले कार्ड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि अब भारतीयों को भी इस तरह के पासपोर्ट मिलेंगे.

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA)ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीरें जल्द जारी होने वाले ई-पासपोर्ट की नहीं हैं.

फेसबुक पेज "NAMO AGAIN" ने यह तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "नया डिजिटल पासपोर्ट...स्मार्ट कार्ड अब...". यह तस्वीरें फेसबुक पेज "LokSabha 2019 BJP 380+" और "Manila vs punjabi" आदि ने भी शेयर की है.

वायरल हो रही इन तस्वीरों का सच जानने के लिए जब हमने इन्हें रिवर्स सर्च किया तो हमें "The Startup—Medium" नामक ब्लॉग पर 17 फरवरी 2017 को प्रकाशित किया गया एक आर्टिकल मिला, जिसमें इन तस्वीरों को इस्तेमाल किया गया था. ‘The Passport-Concept’ है​डलाइन के साथ प्रकाशित हुए इस ब्लॉग को डिजाइनर और इं​जीनियर सिद्धांत गुप्ता ने लिखा था. सिद्धांत ने इस पासपोर्ट डिजाइन के जरिए "ऑल-इन-वन आइडेंटिटी" कार्ड का प्रस्ताव दिया था, जिससे बैंक, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशंस, आईडी प्रूफ और वोटर आईडी कार्ड आदि को रीप्लेस किया जा सके. इस आर्टिकल में इस्तेमाल की गई तस्वीरों के नीचे "कॉन्सेप्ट डिजाइन" लिखा गया है, यानी कि यह केवल एक आम नागरिक की तरफ से दिया गया सुझाव है.

Advertisement

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने साल 2017 में चिप लगे ई-पासपोर्ट जारी करने की घोषणा की थी. विदेश मंत्रालय ने राज्य सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में इसकी पुष्टि भी की थी. इसके बाद 22 जनवरी 2019 को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह घोषणा की थी कि चिप लगे ई-पासपोर्ट जल्दी जारी किए जाएंगे. तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ऐसा होगा ई-पासपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ई-पासपोर्ट का सामने और पीछे वाला कवर थोड़ा मोटा बनाया जाएगा. इसमें बैक कवर में पोस्ट स्टैंप से भी छोटी एक सिलिकॉन चिप और आयताकार एंटीना लगा होगा. इस चिप में पासपोर्ट धारक से जुड़ी अहम जानकारियां जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट और करीब 30 यात्राओं का ब्योरा आदि सेव होंगी. इस सॉफ्टवेयर को आईआईटी कानपुर और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंट (NIC) ने मिलकर तैयार किया है.

भारत सरकार जल्द ही ई-पासपोर्ट ला रही है, लेकिन वायरल तस्वीरें एक इंजीनियर का कॉन्सेप्ट डिजाइन है. यह केवल एक आम नागरिक का सुझाव है, फाइनल डिजाइन नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement