scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: प्रदर्शन के दौरान किसान को पड़ा दिल का दौरा, लेकिन मौत का दावा गलत

केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई किसानों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें से ज्यादा​तर किसानों की मौत किसी दुर्घटना या प्राकृतिक कारणों से हुई. हालांकि, कुछ किसानों ने आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आत्महत्या भी की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान का वीडियो, जिसमें एक किसान जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
किसान इकबाल सिंह को सिंघु बॉर्डर पर 3 जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था. इकबाल के भाई और भतीजे ने हमें बताया कि अमृतसर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं.

केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई किसानों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें से ज्यादा​तर किसानों की मौत किसी दुर्घटना या प्राकृतिक कारणों से हुई. हालांकि, कुछ किसानों ने आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आत्महत्या भी की.

Advertisement

इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी सड़क पर गिरता है और आसपास के कुछ लोग उसे बचाने दौड़ते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक किसान का है, जो विरोध-प्रदर्शन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

वीडियो के साथ हिंदी में लिखा है, “लाइव देखिए कैमरे के सामने किसान ने सिंधु बॉर्डर पर दम तोड़ा. बाकी जिनको पिज़्ज़ा बिरयानी, जीन्स, बीएमडब्लू से लैस किसान आतंकवादी लगते हैं वो भी देख ले.”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में दिख रहे शख्स को 3 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है.

Advertisement

ये वीडियो कुछ वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. 

AFWA की पड़ताल
हमने पाया कि गगनदीप सिंह नाम के पंजाब के एक पत्रकार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें एक शख्स जो खुद की पहचान ऑर्थोपेडिस्ट लवप्रीत सिंह पाबला बता रहा है, इस घटना का ब्योरा दे रहा है. पाबला को ये कहते सुना जा सकता है कि जमीन पर गिरते हुए जिस आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है, उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई लेकिन उसकी मौत नहीं हुई है.

हमें इंटरनेट पर डॉक्टर पाबला का फोन नंबर मिला जिसके जरिये हमने उनसे संपर्क किया. डॉ पाबला ने कहा कि जमीन पर गिरते हुए जिस किसान का वीडियो वायरल है, वह उनके सामने ही गिरा था. ये घटना सिंघु बॉर्डर पर 3 जनवरी की है. पाबला ने बताया कि उस किसान की मौत नहीं हुई है. पाबला पंजाब के होशियारपुर जिले में वेव्स हॉस्पिटल में आर्थोपेडिस्ट हैं.

पाबला ने कहा, “हमारी टीम हर वीकेंड पर किसानों की मदद के लिए दिल्ली की सीमाओं का दौरा करती है. टीम ने उस बुजुर्ग की जांच की थी और पाया कि उसका ब्लड प्रेशर लो है.”

Advertisement

डॉक्टर्स की टीम ने उसका इलाज किया जिसके बाद उसे होश आया और बाकी का इलाज कराने के लिए वह अमृतसर लौट गया. डॉ पाबला ने AFWA को बताया कि उस आदमी का नाम इकबाल सिंह है और वह प्रदर्शन में भाग लेने के लिए अमृतसर से अपने रिश्तेदारों के साथ सिंघु बॉर्डर आया था.

डॉ. पाबला ने फेसबुक पर इस अफवाह को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया.

डॉ पाबला की मदद से AFWA ने इकबाल सिंह के भाई जसबीर सिंह और भतीजे अमनबीर सियाली से संपर्क किया. वे दोनों अमृतसर के अस्पताल में इकबाल सिंह के साथ थे. उन्होंने हमें बताया कि इकबाल सिंह को दिल का दौरा पड़ा था, उनकी हालत गंभीर थी, लेकिन अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. इकबाल सिंह अमृतसर के रंधावा अस्पताल में भर्ती हैं.

जसबीर सिंह के अनुसार, 74 वर्षीय इकबाल सिंह उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में सब-डिवीजनल ऑफिसर (एसडीओ) के पद से रिटायर हैं. कुछ कानूनी वजहों से उन्हें पेंशन नहीं मिलती, जिस वजह से वे तनाव में रहते हैं और उन्हें कुछ मेडिकल प्रॉब्लम रहती हैं.

अमनबीर ने बताया कि कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए इकबाल सिंह उन्हीं के साथ सिंघु बॉर्डर गए थे, क्योंकि वे भी किसान हैं. इसके अलावा, पत्रकार गगनदीप सिंह ने भी इकबाल सिंह की एक तस्वीर ट्वीट की जो सिंघु बॉर्डर पर उनके होश में आने के बाद की है.

Advertisement

पड़ताल से साफ है कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में जो व्यक्ति गिरते हुए दिख रहा है, उसकी मौत नहीं हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement