
यूपी के जौनपुर में रहने वाले एक कथित कोरियन पॉप के दीवाने की एक खबर सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल चुकी है. इस खबर के वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है कि 21 वर्षीय आकिब अली नाम के शख्स का मोबाइल फोन तड़के चार बजे गलती से जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद के लाउडस्पीकर से कनेक्ट हो गया. इस कारण लाउडस्पीकर से अजान की जगह कोरियन पॉप बैंड बीटीएस का गाना ‘डायनमाइट’ बज गया. इसके लिए पुलिस ने आकिब को गिरफ्तार कर लिया, पर बाद में तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे रिहा कर दिया गया.
इस खबर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “ये तो पागलपन है!”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर जौनपुर की मस्जिद में कोरियन पॉप सॉन्ग बजाए जाने की जो खबर वायरल है, वो सच नहीं बल्कि काल्पनिक है. इसे व्यंगात्मक खबरें लिखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था और बाद में बहुत सारे लोगों ने इसे सच मान लिया.
फेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट काफी वायरल है.
क्या है सच्चाई
वायरल खबर के स्क्रीनशॉट में एक लोगो के साथ ‘रीयल इनशॉट्स’ लिखा हुआ है. सर्च करने पर हमें इसी नाम का एक इंस्टाग्राम पेज मिला. इस पेज के ‘बायो सेक्शन’में साफ लिखा है कि ये भारत का सबसे मशहूर काल्पनिक खबरों का स्रोत है.

एक और गौर करने लायक बात ये है कि ‘रीयल इनशॉट्स’ का नाम, इसका खबरें पेश करने का अंदाज और यहां तक कि लोगो भी एक असली खबरें दिखाने वाले न्यूज एप ‘इनशॉर्ट्स’ से प्रेरित है. शायद इसी वजह से इतने लोग इस इंस्टाग्राम पेज से किए गए काल्पनिक पोस्ट को सच्ची घटना समझ बैठे.

जौनपुर की मस्जिद वाली खबर अब ‘रीयल इनशॉट्स’ के पेज से डिलीट हो चुकी है. इस पेज को चलाने वालों ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’के जरिये बाकायदा इस बात की पुष्टि की कि मस्जिद में कोरियन पॉप गाना बजने जैसी कोई घटना जौनपुर में नहीं हुई है. स्टोरी में ये भी लिखा है, “अगर किसी को इस खबर की वजह से बुरा लगा तो हम माफी चााहते हैं. हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमें लगा था कि लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अजान लाइव रिकॉर्ड होती है, किसी मोबाइल या डिवाइस से कनेक्ट करके नहीं बजाई जाती. पर ये हमारी भूल थी.”

‘लीड स्टोरीज’ वेबसाइट भी इस खबर की सच्चाई बता चुकी है.
‘डायनामाइट’ दक्षिण कोरिया के एक म्युजिक बैंड 'बीटीएस' का गाना है. इस बैंड के गानों को युवा काफी पसंद करते हैं. इसका ‘डायनामाइट’ सॉन्ग यहां सुना जा सकता है. तो इस गाने का लुत्फ उठाइए और इसे जौनपुर की मस्जिद में बजाए जाने की खबर जो भी आपको सुनाए, उसे इसकी हकीकत से रूबरू कराइए.