scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जो बाइडेन ने मोदी को नहीं कहा ‘वर्ल्ड लीडर’, फर्जी है वायरल ट्वीट

क्या अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी को ‘वर्ल्ड लीडर’ कहा है? सोशल मीडिया पर जो बाइडेन के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड लीडर यानी वैश्वि‍क नेता कह कर संबोधित किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने एक ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वर्ल्ड लीडर’ कह कर संबोधित किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जो बाइडेन के कथित ट्वीट के जिस स्क्रीनशॉट के जरिये ये दावा किया जा रहा है, वो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. बाइडेन ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.

क्या अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी को ‘वर्ल्ड लीडर’ कहा है? सोशल मीडिया पर जो बाइडेन के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड लीडर यानी वैश्वि‍क नेता कह कर संबोधित किया है. इस वायरल ट्वीट के ठीक नीचे प्रधानमंत्री मोदी का एक ट्वीट है जिसके जरिये उन्होंने बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की बधाई दी थी.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने ये ट्वीट शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “जो बाइडेन एक भक्त है!”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर जो बाइडेन के नाम से वायरल ये ट्वीट न तो उनके व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट से किया गया है और न ही उनके उनके आधिकारिक अकाउंट से. जो बाइडेन ने मोदी को वर्ल्ड लीडर कहते हुए कोई ट्वीट नहीं किया है.

फेसबुक पर बहुत सारे लोग वायरल स्क्रीनशॉट को जो बाइडेन का असली ट्वीट मानकर शेयर कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “जो सम्मान देना जानता है वह सम्मान लेना भी जानता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को अल्प बुद्धि वाला बच्चा कहा था. और अमेरिका के वर्तमान सबसे ज्यादा आयु वाले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोदी जी को विश्व का नेता बताया है.”

Advertisement

नहीं है ब्लू टिक का निशान
जो बाइडेन का व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल ‘@JoeBiden’ है. वहीं, शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘@POTUS’ भी उनके सुपुर्द कर दिया गया है. ये दोनों ही वेरिफाइड ट्विटर हैंडल हैं, जबकि वायरल ट्वीट जिस हैंडल से किया गया है, वह वेरिफाइड नहीं है. उसमें यूजर नेम के साथ ब्लू टिक का निशान नहीं दिख रहा है.

वायरल स्क्रीनशॉट पर जिस जगह ट्विटर हैंडल का नाम लिखा है, ठीक उसी जगह लाल रंग से निशान बनाया गया है. इस वजह से इस हैंडल का पूरा नाम नजर नहीं आ रहा है. इसके कुछ शुरुआती अक्षर नजर आ रहे हैं जो ‘@JoeBidenPr’ हैं.

फॉन्ट में भी है झोल
वायरल स्क्रीनशॉट में जिस फॉन्ट में जो बाइडेन का ट्वीट लिखा है, वो ट्विटर के फॉन्ट से एकदम अलग है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जनवरी की रात को ट्विटर के जरिये बा​इडेन को  राष्ट्रपति बनने की बधाई दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में जो बाइडेन के व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट को टैग किया था.

हमने जो बाइडेन के दोनों ट्विटर अकाउंट्स खंगाले. खबर लिखे जाने तक जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया था.

Advertisement

हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक 18 नवंबर को छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें लिखा है कि पिछले साल राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद बाइडेन की प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात हुई थी. दोनों नेताओं ने तय किया था कि वे कोविड महामारी और आर्थिक मंदी जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.

जाहिर है कि फर्जी तरीके से बनाए गए जो बाइडेन के ट्वीट के जरिये ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को ‘वर्ल्ड लीडर’ कहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement