scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मास्क को लेकर मार्शल और कार चालक के बीच हुई झड़प का वीडियो उज्जैन का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर कुछ लोग खाकी वर्दी पहने एक युवक और युवती के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कटाक्ष करते हुए दावा किया जा रहा है मध्य प्रदेश के उज्जैन में मास्क के लिए चालान काट रहे मार्शल को जनता ने सबक सिखा दिया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मध्य प्रदेश के उज्जैन में मास्क न पहनने के लिए चालान काट रहे मार्शल को जनता ने पीट दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो उज्जैन का नहीं बल्कि दिल्ली का है जहां कुछ दिनों पहले मास्क चेकिंग के दौरान दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर और कुछ राहगीरों के बीच झड़प हो गई थी.

कोरोना मामलों में तेजी के चलते सरकार लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही है. कई जगहों पर मास्क न पहनने वालों का चालान भी काटा जा रहा है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर कुछ लोग खाकी वर्दी पहने एक युवक और युवती के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कटाक्ष करते हुए दावा किया जा रहा है मध्य प्रदेश के उज्जैन में मास्क के लिए चालान काट रहे मार्शल को जनता ने सबक सिखा दिया.

Advertisement

दरअसल, कई शहरों में प्रशासन मार्शलों (सहायक) की तैनाती कर रहा है जो लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं. कुछ जगहों पर इन मार्शलों को कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटने का अधिकार दिया गया है.

(नोट- वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है)

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से सही नहीं है. वीडियो उज्जैन का नहीं बल्कि दिल्ली का है जहां कुछ दिनों पहले मास्क चेकिंग के दौरान दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वालंटियर और कुछ राहगीरों के बीच झड़प हो गई थी.

वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "उज्जैन में मार्शल मास्क का चलान काट रहे थे पब्लिक ने मार्शल का ही चलान काट दिया". इसी कैप्शन के साथ घटना के अलग-अलग वीडियो को यूट्यूब और फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया है. घटना के इन वीडियो में मारपीट होती हुई भी देखी जा सकती है. वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

खोजने पर सामने आया कि वीडियो को कई यूजर्स ने दिल्ली का बताकर भी शेयर किया है. कुछ कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए हमें इस मामले को लेकर कई खबरें और वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, ये वीडियो 5 अप्रैल को दिल्ली के हौज खास इलाके का है. रिपोर्ट में मौजूद वीडियो में वहीं लोग लड़ते हुए दिख रहे हैं जैसे कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर इलाके में मास्क चेकिंग कर रहे थे और इसी के चलते उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल पर एक कार को रोका. सिग्नल की लाइट ग्रीन होने के कारण पीछे की कारों में टक्कर हो गई और इसी के बाद एक दूसरे कार चालक और वॉलंटियरों के बीच गहमागहमी हुई और मारपीट शुरू हो गई.

झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों गुट एक दूसरे को बेल्ट और हेलमेट से मारने लगे. एक वीडियो में तो कुछ लोग एक वॉलंटियर को लातों से मारते हुए भी दिख रहे हैं. वॉलंटियर को भी कार चालक पर बेल्ट से हमला करते हुए देखा जा सकता है. मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई थी.

Advertisement

इस घटना के कई वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद हैं. बता दें कि मास्क चेकिंग अभियान और मदद पहुंचाने के मकसद से दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर को तैनात किया है. यहां पड़ताल में साबित हो जाता है कि वीडियो के साथ किया गया दावा आधा सच है. वीडियो में दिख रही झड़प मास्क चेकिंग को लेकर ही हुई थी लेकिन ये मामला दिल्ली का है, उज्जैन का नहीं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement