scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: विएना में आतंकी हमले के वक्त का नहीं है ये वायरल वीडियो

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग रात के वक्त खाली सड़क पर बदहवास से भागते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार सायरन बजाती पुलिस की कारों और मोटरसाइकिलों से उन्हें घेरा जा रहा है, उनका पीछा किया जा रहा है. बीच-बीच में लोगों के चीखने की आवाजें भी आ रही हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही में ऑस्ट्रिया में हुई आतंकी वारदात वाली रात का है जिसमें पुलिस आतंकवादियों का पीछा करती दिख रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल ही में ऑस्ट्रिया में हुई आतंकी वारदात के दौरान वहां की पुलिस ने कारों और बाइक्स पर आतंकियों का पीछा किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो स्पेन के बार्सिलोना शहर का है जिसमें पुलिस लॉकडाउन का विरोध करते प्रदर्शनकारियों का पीछा कर रही है.

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में हाल ही में हुए आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 23 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग रात के वक्त खाली सड़क पर बदहवास से भागते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार सायरन बजाती पुलिस की कारों और मोटरसाइकिलों से उन्हें घेरा जा रहा है, उनका पीछा किया जा रहा है. बीच-बीच में लोगों के चीखने की आवाजें भी आ रही हैं. वीडियो किसी ऊंची इमारत की छत पर खड़ी ​महिला बना रही है जो ये नजारा देखकर बार-बार दहशत में “ओह माई गॉड” कह रही है!

कहा जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही में ऑस्ट्रिया में हुई आतंकी वारदात वाली रात का है जिसमें पुलिस आतंकवादियों का पीछा करती दिख रही है.

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी.

इस घटना को लेकर वहां काफी बवाल मचा हुआ है और वहां के चांस्लर सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा है कि कट्टरपंथी इस्लाम यूरोपियन जीवनशैली के लिए बड़ा खतरा बन गया है.

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
 
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो ऑस्ट्रिया का नहीं बल्कि स्पेन का है. इसमें पुलिस आतंकवादियों को नहीं पकड़ रही बल्कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का पीछा कर रही है.

लेकिन सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के साथ ​पुलिस की भिड़ंत का ये वीडियो विएना की आतंकवादी घटना बताकर धड़ल्ले से ​शेयर किया जा रहा है. कुछ लोगों ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिख दिया है, “Austria के Vienna में पुलिस इस्लामिक आतंकवादी को पकड़ती हुई, सु R की तरह भाग रहा जेहादी”.

ये वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल है. फेसबुक पर भी बहुत सारे लोग इसे शेयर कर रहे हैं.

क्या है सच्चाई

हमने पाया कि वायरल वीडियो स्पेन के बार्सिलोना शहर का है. इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स को अलग करके रिवर्स सर्च करने पर यह हमें फ्रेडी फिनेस नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. यहां, 2 नवंबर 2020 को पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका​ हिंदी अनुवाद है, “बार्सिलोना, स्पेन: लॉकडाउन से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों और पुलिस के बीच टकराव हुआ. पुलिस ने आज रात मोटरबाइक्स पर दंगाइयों का पीछा किया. शहर में प्रदर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी और कई गिरफ्तारियां हुईं.”

Advertisement

‘बार्सिलोना’, ‘स्पेन’ और ‘लॉकडाउन’ जैसे कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो ‘डेलीमेल’ वेबसाइट की 2 नवंबर 2020 को छपी एक रिपोर्ट में मिला. इस रिपोर्ट के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद है, “बार्सिलोना में कोरोना वायरस के चलते लगे प्रतिबंधों को लेकर पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प”.

हमें इस घटना से जुड़ी कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स भी मिली जिन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.  

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक मुठभेड़ बार्सिलोना की ‘विया लाईताना’ नामक सड़क पर हुई थी. हमने इस सड़क के नाम के आधार पर बार्सिलोना में उस जगह को खोजने की कोशिश की, जो वायरल वीडियो में दिख रही है.

गूगल अर्थ पर हमें इस सड़क को खोजने से वो जगह मिल गई, जो वायरल वीडियो में दिख रहा है. सड़क पर सफेद अक्षरों में लिखे शब्द ‘बस-टैक्सी’, इसके ठीक सामने दो डॉटेड लाइनें, सड़क के किनारे बनी बिल्डिंग का डिजाइन और दो खिड़कियों के बगल में बना एक दरवाजा, जिस खिड़की या बालकनी से वीडियो बनाया गया है, उसके नीचे छत का एक कोना- वायरल वीडियो में मौजूद ये सारी चीजें हमें ‘विया लाईताना’ सड़क के एक चौराहे की गूगल सैटेलाइट इमेज में मिलीं.

Advertisement

इस जगह के गूगल स्ट्रीट व्यू में हमें ये चीजें और स्पष्ट रूप से नजर आईं. नीले रंग का साइनबोर्ड, सड़क किनारे लगा लैंपपोस्ट, ट्रैफिक लाइट और पेड़ भी दिखा.

ऑस्ट्रिया में हुए आतंकी हमले की घटना के भी कुछ वीडियो सामने आए थे. ऐसा ही एक वीडियो ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की इस वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है. जाहिर है कि ऑस्ट्रिया में हुए आतंकी हमले से इस वीडियो का कोई लेना-देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement